नई दिल्ली/ कांग्रेस ने आज 39 लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। फिलहाल कांग्रेस ने 7 राज्यों के कैंडिडेट घोषित किए हैं जिसमें 15 सामान्य ,24 एसटी एससी और माइनोरिटी के प्रत्याशी है जबकि इनमें 4 महिलाएं भी शामिल है वही खास बात है कि 12 उम्मीदवार 50 साल की उम्र से कम युवा है। राहुल गांधी वायनाड से शशि थरूर तिरुवंतपुरम और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव से उम्मीदवार होंगे।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल सहित अन्य नेताओं ने शुक्रवार शाम 7.15 बजे 39 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट घोषित की है जिसमें केरल के कुल 20 सीटों में से सबसे अधिक 16 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है इसके अलावा कर्नाटक की 28 में से 7 छत्तीसगढ़ की 11 में से 6 तेलंगाना की 17 में से 4 मेघालय की 2 में 2 त्रिपुरा की 2 सीट में से एक सीट पर उम्मीदवार घोषित किए गए है इसके अलावा सिक्किम नगालैंड और लक्षदीप में एक एक सीट है उन पर भी प्रत्याशियों का ऐलान कांग्रेस ने कर दिया है।
इनमें एक पूर्व मुख्यमंत्री 4 महिला प्रत्याशी 12 कैंडिडेट युवा एवं 50 साल की उम्र के है जबकि अनुसूचित जाति के 4 आदिवासी वर्ग के 3 और 17 उम्मीदवार पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्ग से है।
इस मौके पर महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा INDIA गठबंधन का प्रयास है कि हम हर जगह जाकर तालमेल बनाएं उसकी कोशिश बराबर जारी है पश्चिम बंगाल और असम में कुछ जगह समस्याएं आ रही है लेकिन उन्हें शीघ्र सुलझा लिया जायेगा। कांग्रेस पार्टी का स्पष्ट सोच है कि हम और हमारा गठबंधन बीजेपी की सीटों को कैसे कम करता हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge की अध्यक्षता में आयोजित 'केंद्रीय चुनाव समिति' की बैठक में लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए 39 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए। pic.twitter.com/jOQk3rycwG
— Congress (@INCIndia) March 8, 2024