नई दिल्ली/ हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शुक्रवार को 31 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।
आज कांग्रेस ज्वाईन करने वाली रेसलर विनेश फोगाट को जालना सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया हैं।
पहले जो ख़बरें आ रही थी कांग्रेस हाईकमान कमोवेश 66 सीटों पर उम्मीदवारो का ऐलान करने वाला था लेकिन शुक्रवार देर रात 31 सीट पर ही उसने कैंडीडेट घोषित किए है। जैसा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी I.N.D.I.A. गठबंधन की मजबूती और एकता के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन कर हरियाणा के चुनाव में उतरने की इच्छा जता चुके है हो सकता है इस बजह से कम नाम घोषित किए गए हो।
इस घोषित सूची में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को गढ़ी सांपला से और प्रदेश अध्यक्ष उदय भान को होंडल सीट से उम्मीदवार बनाया है जबकि पार्टी के सबसे उम्रदराज करीब 80 साल के जगवीर सिंह मलिक को गोहाना से और बादली से कुलदीप वत्स को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है।
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge की अध्यक्षता में आयोजित 'केंद्रीय चुनाव समिति' की बैठक में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट। pic.twitter.com/0GsZyTFDVD
— Congress (@INCIndia) September 6, 2024