close
दिल्ली

कांग्रेस ने 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की…

  • कांग्रेस ने 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की…

नई दिल्ली– मध्यप्रदेश में 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना हैं आज कांग्रेस ने इनमें से 15 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी हैं इस तरह उंसने इस मामले में बीजेपी से पाला मार लिया हैं।

कांग्रेस की घोषित सूची में 9 अनुसूचित जाति 2 जनजाति के लिये आरक्षित सीटों और 4 सामान्य सीटों पर प्रत्याशियों के नामो की घोषणा की गई हैं। जिसमें दिमनी विधानसभा से रविंन्द्र सिंह तोमर, अम्बाह (एससी) से सत्यप्रकाश शंखवार गोहद (एससी) से मेवाराम जाटव ग्वालियर विधानसभा से सुनील शर्मा और डबरा (एससी) से सुरेश राजे को और भांडेर (एससी) से फूलसिंह बरैया पार्टी ने टिकट दिया है इसी तरह करेरा (एससी) प्रागीलाल जाटव और बामोरी विधानसभा से कन्हैयालाल अग्रवाल अशोकनगर (एससी) श्रीमती आशा दोहरे अनूपनगर (एसटी) विश्वनाथ सिंह कुंजाम, सांची (एससी) मदनलाल चौधरी अहिरवार, आगर (एससी) विधानसभा से विपिन वानखेंडे हाट पिपल्या से राजवीर सिंह बघेल और नेपानगर (एसटी)
रामकिशन पटेल को और सांवेर (एससी) विधानसभा सीट से कांग्रेस ने प्रेमचंद गुड्डू को टिकट दिया  हैं।

ख़ास बात है इनमें तीन उम्मीदवार ऐसे है जो बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए है इनमें बामोरी से कन्हैयालाल अग्रवाल सांवेर से प्रेमचंद गुड्डू और डबरा से सुरेश राजे के नाम शामिल हैं खास बात है सुरेश राजे और बीजेपी की संभावित उम्मीदवार इमरती देवी आपस मे रिश्तेदार है और 2013 में इमरती देवी कांग्रेस और बीजेपी से सुरेश राजे के बीच मुकाबला भी हो चुका है और आज बिल्कुल उलट समीकरण सामने आये हैं। बताया जाता है कांग्रेस ने जो नाम फायनल किये वह तीन बार के सर्वे के बाद जारी किये है।

Leave a Response

error: Content is protected !!