कांग्रेस की चौथी सूची जारी इंदौर होल्ड पर,
ग्वालियर से अशोक सिंह, धार से गिरवाल और
देवाशीष होंगे भिंड से प्रत्याशी
नई दिल्ली-भोपाल/ कांग्रेस ने आज शाम अपनी चौथी सूची जारी कर दी,जिसमें मध्यप्रदेश की तीन सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिये है जिसमें ग्वालियर जैसी महत्वपूर्ण सीट पर फिर अशोक सिंह को मौका दिया गया हैं।
वहीं धार लोकसभा सीट पर दिनेश गिरवाल और सबसे चौकाने वाला नाम भिंड से हैं यहां से देवाशीष जरारिया को पार्टी ने भिंड लोकसभा से टिकट दिया गया हैं। यह चेहरा युवा जरूर हैं लेकिन कांग्रेस में इसे नई एंट्री माना जा रहा हैं।
जैसा कि मध्यप्रदेश में लोकसभा की कुल 29 लोकसभा सीटें हैं जिसमें से 28 सीटों पर कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं फ़िलहाल एक सीट इंदौर बाकी रह गई है जहां कांग्रेस को अपना उम्मीदवार घोषित करना है।