close
दिल्लीदेश

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 43 उम्मीदवारों का ऐलान, नकुलनाथ छिंदवाड़ा,वैभव गहलोत जालौन, राहुल कस्बा को चुरू से टिकट, मप्र से 3 विधायकों को उतारा

Congress
Congress

नई दिल्ली/ कांग्रेस ने मंगलवार की शाम 43 प्रत्याशियो की दूसरी सूची जारी कर दी है पहली सूची में कांग्रेस ने 39 उम्मीदवारों की घोषणा की थी इस तरह अब 82 प्रत्याशियों की घोषणा कांग्रेस कर चुकी हैं।

कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल राज्यसभा सांसद अजय माकन और राष्ट्रीय प्रवक्ता ने सयुक्त प्रेस कांग्रेस में यह सूची जारी की है। 6 राज्य और 43 कैंडिडेट की जारी सूची में 13 ओबीसी 10 एससी 9 एसटी 1 मुस्लिम 10 सामान्य वर्ग के और 4 महिलाएं शामिल है जबकि 25 प्रत्याशी 50 साल से कम के है और 76.7 फीसदी प्रत्याशियों की उम्र 60 साल से कम है। इस मौके पर कांग्रेस ने कहा कि कांग्रेस ने जनाधार वाले कार्यकर्ताओं को मौका दिया है जिसमें सभी वर्गों का विशेष ध्यान कांग्रेस ने रखा है। हमें उनकी जीत की पूरी पूरी संभावना है।

कांग्रेस ने 6 राज्यों से 43 प्रत्याशी घोषित किए है उसमें असम से 12 गुजरात से 7 मध्यप्रदेश से 10 राजस्थान से 10 उत्तराखंड से 3 और दमन और द्वीप से 1 उम्मीदवार बनाया है खास बात है उनमें राजस्थान के जालौन से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ को मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से लोकसभा का टिकट दिया है। जबकि हाल में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस ने शामिल हुए सांसद राहुल कस्बा को कांग्रेस ने राजस्थान के चुरू से उम्मीदवार बनाया है।

मध्यप्रदेश से 10 सीटों पर कैंडिडेट घोषित किए गए है छिंदवाड़ा से नकुल नाथ भिंड से फूलसिंह बरैया सीधी (एससी)से कमलेश्वर पटेल टीकमगढ़ से पंकज अहिरवार, सतना से सिद्धार्थ कुशवाह, मंडला (एसटी) से ओमकार सिंह मरकाम,देवास (एससी) से राजेंद्र मालवीय धार से राधेश्याम मुबेल खरगौन से पोरलाल खरते और बैतूल (एसटी) से रामू टेकाम को लोकसभा का उम्मीदवार बनाया गया है। खास बात है मध्यप्रदेश से 3 वर्तमान विधायकों फूलसिंह बरैया, सिद्धार्थ कुशवाह और ओमकार सिंह मरकाम को कांग्रेस ने मैदान में उतारा है।

 

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!