close
भोपालमध्य प्रदेश

अंतर्विरोधों के चलते गिरी संरकार, रणछोड़दास साबित हुई कांग्रेस

  • अंतर्विरोधों के चलते गिरी संरकार

  • रणछोड़दास साबित हुई कांग्रेस

  • हाईकमान तय करेगा मुख्यमंत्री

भोपाल– कमलनाथ संरकार के गिरने के साथ अब बीजेपी में जश्न की स्थिति है तो कार्यकर्ताओं में फिर से सरकार बनने की खुशी है और नेता भी उत्साह से भरे नजर आ रहे है अब देखना होगा कि बीजेपी सरकार बनने का दावा कब करती है कि और मुख्यमंत्री का चेहरा कोन होगा लेकिन पार्टी नेता कह रहे हैं कि बीजेपी हाईकमान तय करेगा कि मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री कोंन होगा। पर बीजेपी में शिवराज के साथ लाइन लंबी है। जबकि शिवराज सिंह ने आज रात सभी बिधायको को दावत पर आमंत्रित किया था उसे कोरोना वायरस के कारण कैंसिल कर दिया गया है।

फ्लोर टेस्ट से पहले ही मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार विदा हो गई इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस अपने गलत कामों और अपनों से भेदभाव और अंतर्विरोध की बजह से गिरी।हम चाहते तो चुनाव नतीजों के समय कोशिश कर सकते थे लेकिन हमारी सीटें कम थी हमने कांग्रेस को 5 साल के लिये सरकार बनाने का मौका दिया लेकिन कमलनाथ सरकार में उनके लोग ही संतुष्ट नही दिखे वही उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में वरिष्ठ नेतृत्व जो निर्णय करेगा वही मुख्यमंत्री होगा।

जबकि गोपाल भार्गव ने कहा कि कांग्रेस सरकार को अपने मंत्रियों पर विश्वास नही था उन्हें हॉर्स ट्रेडिंग के नाम पर बदनाम किया गया कांग्रेस ने अपने नेता सिंधिया का अपमान किया उसकी संरकार अपने अंतर संघर्ष से गिरी वही मुख्यमंत्री के सबाल पर भार्गव ने कहा यह रणनीति के तहत आता है जो हाईकमान तय करेगा।

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कांग्रेस रणछोडदास साबित हुई जो फ्लोर टेस्ट से पहले ही मैदान छोड़ गई । यह अपने अंतर्विरोधों से गिरी गिराने में बीजेपी का कोई हाथ नही है।

Leave a Response

error: Content is protected !!