-
भोपाल में कांग्रेस ने बीजेपी मुख्यालय पर किया प्रदर्शन कांग्रेस बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुआ टकराव
भोपाल– सियासी घमासान के बीच अब मध्यप्रदेश की यह लड़ाई सड़कों पर आ गई आज भोपाल में कांग्रेस के कार्यकर्ता एक जुलूस के रूप में बीजेपी मुख्यालय पर पहुंचे और उन्होंने जोरदार प्रदर्शन किया और बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी इस बीच कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने जब बीजेपी कार्यालय के अंदर घुसने की कोशिश की तो वहां आ जुटे बीजेपी कार्यकर्ताओ से उनका विरोध किया और दोंनो के बीच टकराव की स्थिति निर्मित हो गई|
इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ता और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी शुरू हो गई तभी मौके पर भारी पुलिस बल आ पहुंचा और उसने ने कई कांग्रेस कार्यकर्ताओ को हिरासत में ले लिया और उन्हें वाहनों से अस्थाई जेल ले जाया गया।इधर बीजेपी कार्यकर्ता इस से असंतुष्ट दिखे उन्होंने पुलिस थाने पहुँच कर घेराव किया उनका कहना था कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हमला कर उनके साथ मारपीट की उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाये।
जबकि पुलिस अधिकारियो के मुताबिक देश प्रदेश में कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते भोपाल में धारा 144 लगाई गई है इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बेरीगेट लगाकर रोका गया कुछ कार्यकर्ता बीजेपी दफ्तर पहुंच गए थे जिन्हें हिरासत में ले लिया है एक सबाल पर उन्होंने कहा कि यदि उनके वीडियो मारपीट के मिलते है तो उनपर उचित कार्यवाही की जायेगी।