भोपाल / मध्यप्रदेश के बहुचर्चित पटवारी भर्ती परीक्षा में घोटाले को लेकर भोपाल में कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री निवास का घेराव को बढ़ रहे कार्यकर्ताओ पर हुए लाठीचार्ज और वाटर केनन के प्रहार में एक महिला का सिर फूट गया और अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता घायल हो गए।
शनिवार को कांग्रेस ने पटवारी परीक्षा के परिणाम में गड़बड़ी को लेकर राजधानी में प्रदर्शन और मुख्यमंत्री निवास के घेराव का ऐलान किया था ,नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मोनू सक्सेना के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री निवास की और बड़े लेकिन पहले से ही उनके रास्ते में पुलिस ने बेरीकेटिंग कर रखी थी जहां भारी पुलिस बल तैनात था जब कांग्रेस कार्यकर्ता इस तरफ आगे बड़े और बेरीगेटिंग पार करने की कोशिश की तो पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें रोका जब वह पीछे नहीं हटे तो पुलिस ने उनापर पानी की बौछार की और लाठी चार्ज कर दिया।
इस लाठी चार्ज में कई कार्यकर्ताओं को चोटे आई जबकि एक महिला नेत्री के सिर फट गया और घाव हो गया साथ ही अध्यक्ष मोनू सक्सेना को भी लाठी के प्रहार से चोटे आई है सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। इधर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बीजेपी सरकार और इस लाठी चार्ज की घोर निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता शिवराज सरकार के कुशासन और भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़कों पर लड़ता रहेगा।