-
कांग्रेस का वचन पत्र जारी किसान कर्जमाफी बिजली बिल आधे कोरोना पेंशन का वादा,
-
शिवराज 15 दिन के मेहमान कहा कमलनाथ ने
भोपाल – कांग्रेस ने आज उपचुनावों को लेकर आज दूसरा वचन पत्र जारी किया है जिसमें कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का फोटो भी लगाया गया हैं इस मौक़े पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ सांसद दिग्विजय सिंह एवं कई पूर्व मंत्री मौजूद थे।
इस मौके पर कमलनाथ ने बताया कि कांग्रेस के इस वचन पत्र में पूरे तीन साल का नक्शा बनाया हैं जो प्रदेश की जनता के भविष्य का वचन पत्र है शिवराज सरकार ने पहले 15 साल और अब 6 महिने में कुछ नही किया केवल सौदेबाजी झूठी घोषणाएं शिलान्यास और सिर्फ नारियल फोड़ने का काम किया है अब शिवराज सिंह 15 दिन के मेहमान रह गये है जिससे बीजेपी नेता बौखला कर अनर्गल प्रचार कर रहे है।
उन्होंने कहा हमारे वचन पत्र में बिना ब्याज किसानों की कर्जमाफी जो किसान बकाया कर्जमाफी से रह गये हैं उन्हें संरकार बनते ही पहले राहत मिलेगी, कोरोना से जिस परिवार ने अपने लोगों को खोया है उनको पेंशन गौ आवर्धन योजना बीजेपी सरकार के अनाप शनाप बिजली बिल आने से आम लोग परेशानी भोग रहे है कांग्रेस ने बिजली बिल आधे करने का वायदा किया हैं।