close
भोपालमध्य प्रदेश

कांग्रेस के धर्म संवाद में भगवा रंग में रंगा पीसीसी दफ्तर, मंदिरों को देंगे जमीन, पीएम सुपारी देने से खुश तो इस बार बहकावे में नहीं आएंगी जनता, बोले कमलनाथ

Congress Dharm Samwad
Congress Dharm Samwad

भोपाल / कांग्रेस ने आज धर्म संवाद का आयोजन किया जिसमें प्रदेश भर से संत पुजारी और धर्माचार्य भारी संख्या में शामिल हुए इस मौके पर कांग्रेस दफ्तर पूरी तरह भगवा रंग के झंडो और पट्को से पटा नजर आया इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि 6 महिने बाद कांग्रेस की सरकार बनने पर वह मंदिरों को सरकारी भूमि देंगे वही प्रधानमंत्री के सुपारी वाले बयान पर उन्होंने कहा कि मोदी जी इससे खुश है तो ठीक है लेकिन अब जनता बीजेपी को समझ चुकी है वह उसकी चाल में फंसने वाली नही हैं।

सत्ता वापसी की आस लगाएं कांग्रेस भी अब भाजपा के हिंदू कार्ड और भगवा रंग का जवाब उसी के अंदाज में देने की तैयारियों में आज दिखी मठ मंदिर स्वयत्तता दिवस मनाने के दौरान कांग्रेस का प्रदेश कार्यालय आज पूरे भगवा रंग के झंडो और वंदनवार से ऊपर से नीचे तक पटा नजर आया तो कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से भारी संख्या में पुजारी संत और धर्माचार्य इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस दौरान धर्म संवाद में मठ मंदिर के पुजारियों ने मंदिर और धार्मिक स्थलों के सरकारीकरण पर अपना विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि आज मंदिरों पर भारी सरकारी बंदिशें लगा दी गई है उनकी मांग थी कि 1974 से पहले की व्यवस्था बहाल की जाए क्योंकि 1974 के बाद मठ मंदिरों से लगी जमीन जो हमें मंदिर पेटे मिली थी उसको अब कलेक्टर के नाम दर्ज कर लिया गया है जिससे मंदिरों के इंतजाम करने में उन्हे परेशानी आ रही है इस पर कमलनाथ ने कहा कि 6 माह बाद कांग्रेस की सरकार बनने पर वह मंदिरों की जमीन मंदिर पेटे देने का काम करेंगे।

धर्मसंसद आयोजित करने पर बीजेपी के तंज पर कमलनाथ ने कहा कि भगवा क्या बीजेपी का ट्रेड मार्क है या उसने उसकी एजेंसी ले ली है? समझ नही आता बीजेपी नेताओं के पेट में दर्द क्यों होता है, हम सभी की धार्मिक भावनाएं है लेकिन हम उसका राजनेतिक मंच पर इस्तेमाल नहीं करते। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कांग्रेस द्वारा सुपारी देने के बयान पर कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कहा कि मोदी जी इससे ही खुश है तो खुश रहे लेकिन देश की जनता सबकुछ समझ चुकी है वह बीजेपी के इस बहकावे का अब शिकार नहीं होने वाली। रामनवमी के जुलूसों में हिंसा पर मीडिया के सबाल पर उन्होंने कहा अब 2024 के चुनाव आने वाले है बीजेपी अब यही सब करेंगी।

जबकि पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि बिना मांगे कमलनाथ सरकार ने पुजारियों का मानदेय तीन गुना बढ़ाया था वही महाकाल कॉरीडोर का प्लान कांग्रेस सरकार ने दिया ओंकारेश्वर में रामवन पथ गमन का बजट हमारी सरकार ने दिया उन्होंने कहा हम मंदिरों को जमीन के पट्टे देने वाले थे लेकिन हमारी सरकार गिरा दी गई पूर्व मंत्री ने कहा पवित्र नर्मदा नदी को अति उत्खनन से बचाने के लिए कांग्रेस की सरकार ने नर्मदा ट्रस्ट बनाया था। इस मौके पर कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा जेपी धनोतिया प्रकाश जैन सहित अन्य नेता मोजूद थे।

Tags : CongressPolitics

Leave a Response

error: Content is protected !!