close
देशपंजाब

गुरदासपुर लोकसभा पर कांग्रेस का कब्जा, बीजेपी के गढ़ में सैंध

loksabha election

गुरदासपुर – पंजाब के गुरदासपुर में हुएं लोकसभा के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सुनील झाकड़ ने अपने निकटतम प्रतिव्दिन्दी बीजेपी के सुवर्ण सिलारिया को 1 लाख 93 हजार मतों से पराजित कर बड़ी जीत हासिल की है इस मौके पर कांग्रेस ने इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी आर्थिक नीतियों की हार बताया है।

गुरदासपुर बीजेपी की परम्परागत संसदीय सीट कही जा सकती है क्योंकि कि फ़िल्म अभिनेता विनोद खन्ना इस लोकसभा क्षेत्र से चार बार विजयी होकर लोकसभा में जा चुके है। उनके निधन की बजह से ही इस पर सीट पर चुनाव आयोग ने 11 अक्टूबर को उपचुनाव कराये थे मतगणना के बाद आज परिणाम घोषित किये गये जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी सुनील झाकड़ ने अकाली दल समर्थित भाजपा प्रत्याशी सुवर्ण सिलारिया को 1 लाख 93 हजार 219 मतों से करारी मात दी है। इधर विजयी कांग्रेस प्रत्याशी सुनील झाकड़ ने कहा कि यह कांग्रेस कार्यकर्ताओं और लैप्टन अमरिन्दर सिंह के कार्यो की जीत है वही बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुएं झाकड ने कहा कि बीजेपी सरकार की आर्थिक नीतियों से आज सभी भारी परेशान यह कांग्रेस की इस जीत से साफ़ हो गया है। जबकि नवजोत सिद्धू ने कहा कि यह जीत राहुल गांधी को दीवाली की गिफ़्ट है उन्होने यह भी कहा भाजपा अपनी हार पर चिन्ता करे ना करे लेकिन उसे अब चिन्तन करने की आवश्यकता जरूर है।

कांग्रेस ने यह जीत ऐसे वक्त हासिल की जबकि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव घोषित हो चुके है वही गुजरात के चुनावों की तारीख भी जल्द घोषित होने वाली है। इस जीत से भाजपा की चिन्ता बड़ना लाजमी है। जबकि कांग्रेस को इस जीत से नई ऊर्जा जरूर मिल गई है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!