-
कांग्रेस विधायक पाठक उतरे प्रधानमंत्री के समर्थन में
-
की दिए जलाने की अपील, कहा कोरोना से लड़ने की मिलेगी शक्ति
ग्वालियर– ग्वालियर दक्षिण के कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने शहरवासियों से आज रात 9 बजे अपने घर पर दिए जलाने की अपील करते हुए कहा है कि इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा एवं उन कोरोना फाइटर्स को अपने कार्य के प्रति प्रेरित करने का सच्चा प्रयास होगा क्योकि वे अपनी जान की परवाह ना करते हुए योद्धाओं की तरह लगे हुए हैं।
विधायक श्री पाठक ने कहा कि, यही समय है राष्ट्र का ऋण चुकाने का है किसकी क्या मंशा है क्या इरादा है और क्या उद्देश्य है ये सब सोचने का यह समय नहीं है । यह समय है साथ मिलकर कोरोना महामारी के खिलाफ आगे बढ़ने का है उन्होंने कहा आज हमारा पूरा देश इस प्रकोप के कारण स्तब्ध है आम व्यक्ति भयग्रस्त है ।
यह समय है विश्व को यह दिखाने का कि,हम सत्य सनातन संस्कृति के वो योद्धा हैं जो हजारों सालों से जीवन्त हैं उन्होंने कहा आध्यात्मिक तौर पर दीप में देवताओं का तेज बसता है, इसलिए इससे कोरोना के खिलाफ सकारात्मक ऊर्जा भी अवश्य मिलेगी।
विधायक श्री पाठक ने आगे कहा कि देश के मुखिया प्रधानमंत्री की अपील के सम्मान में दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर हम सभी आज 5 अप्रैल को रात 9 बजे, 9 मिनिट के लिए एक दीप ज़रूर जलाएँ।
इस मौके पर विधायक पाठक ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई की कविता को भी याद किया….
हम पड़ाव को समझें मंज़िल
लक्ष्य हुआ आँखों से ओझल
वर्तमान के मोहजाल में
आने वाला कल न भुलाएँ।
आओ फिर से दिया जलाएँ।