close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

झूठ की बैसाखी पर खड़ी कांग्रेस गरीब को गुमराह कर रही हैं- नरेन्द्र सिंह तोमर

Narendra Singh Tomar
Narendra Singh Tomar
  • झूठ की बैसाखी पर खड़ी कांग्रेस गरीब को गुमराह कर रही हैं

  • राहुल की घोषणा पर कहा केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने

ग्वालियर / केंद्रीय मंत्री एवं मुरैना से भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा हैं कि राहुल गांधी और कांग्रेस छूट की बैसाखी पर सबार हैं इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने गरीबी हटाओ और गरीबों को राहत देने की तमाम घोषणाएं की पर क्या हुआ, क्या गरीबी खत्म हुई कांग्रेस केवल झूठ कर गुमराह कर रही हैं।उन्होंने मध्यप्रदेश में अधिक सीटें जीतने का दावा करते हुए कहा मेने कही से टिकट नही मांगा पार्टी के आदेश पर मुरैना से में चुनाव लड़ रहा हूं।

मुरैना से टिकट मिलने के बाद “आई ताजा खबर” से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा पिछली बार बीजेपी प्रदेश सरकार के परफार्मेंस के आधार पर चुनाव में उतरी थी, लेकिन 2019 के चुनाव में मोदी सरकार के जनहित के कार्यो और विकास की लंबी फेहरिस्त हैं इसलिये इस बार पार्टी और अधिक सीटें लेकर आएगी और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में फिर सरकार बनायेंगे।

मुरैना के बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस को 55 -60 साल से गरीबों की याद नही आई 1971 में इंदिरा गांधी ने भी गरीबी हटाओ का नारा दिया था क्या हुआ तोमर ने न्याय योजना के तहत कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की गरीबों को 72 हजार साल देने की घोषणा पर कांग्रेस पर सीधा हमला करते हुए कहा इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने गरीबों के लिये तमाम घोषणाएं की क्या हुआ कोई पूरी नही हुई अब राहुल गांघी भी वहीं कर रहे हैं उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ की बैसाखी पर सबार हैं उसकी प्रदेश सरकार हो या राहुल गांधी चुनाव में झूठ बोलकर गुमराह करना उसका काम हैं गरीबों को बेचकर कांग्रेस केवल व्यवसाय करती हैं।

कमलनाथ सरकार के किसानों की कर्जमाफी और बेरोजगारों को भत्ता देने के सबाल पर तोमर ने कहा कि सच्चाई इससे बिल्कुल अलग हैं जमीन पर कमल नाथ सरकार की कोई भी योजना सफल नही हुई किसान वहीं का वही हैं। हा जिन्होंने कर्ज नही लिया उनके नाम जरूर सूची में आ गये हैं।

जैसा कि नरेन्द्र सिंह तोमर 2014 के चुनाव में ग्वालियर से सांसद चुने गए थे लेकिन इस बार वे मुरैना संसदीय सीट से चुनावी मैदान में हैं इससे पहले 2009 में भी तोमर मुरेना से सांसद रह चुके हैं सीट बदलने के सबाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी के आदेश पर वे मुरैना से चुनाव लड़ रहे है और बीजेपी मुरैना सहित ग्वालियर दोनों सीट बीजेपी जीतेगी।

 

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!