-
कांग्रेस 31 जुलाई तक प्रत्याशी के नाम की कर सकती है
-
घोषणा चयन प्रक्रिया अंतिम चरण में
भोपाल–
मध्यप्रदेश में 24 विधानसभा के उपचुनाव होना हैं कांग्रेस प्रत्याशियों के चयन में काफी गंभीर लग रही है कांग्रेस खेमे से छनकर जो खबरें आ रही हैं उंसके मुताबिक 31 जुलाई तक कांग्रेस अपने सभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती हैं।
जैसा कि अभी तक कांग्रेस ने तीन स्तर पर अपनी चयन प्रक्रिया खत्म कर ली हैं बताया जाता हैं प्रत्येक विधानसभा में पहले स्तर पर 9 प्रत्याशियों को रखा गया दूसरे चयन में 5 और तीसरी सूची में 3 से 4 प्रत्याशी बचे हैं अब चौथे और अंतिम चरण में एक प्रत्याशी का नाम कांग्रेस फायनल करेगी और वही चुनावी मैदान में उतरेगा।
जैसा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को अंतिम फैसला करना है उसी आधार पर कांग्रेस हाईकमान फैसला लेगा। इसके चलते प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने अपने स्तर पर अपने खास लोगों को प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया में लगा दिया हैं|
इसमें मध्यप्रदेश के बाहर अन्य प्रांतों के कांग्रेस नेता भी शामिल है जिंन्हे निष्पक्ष तरीक़े से काम कर जीतने वाले प्रत्याशी के नाम को आगे बढ़ाने की समझाईश दी गई है। साथ ही कांग्रेस इन सभी 24 सीटों पर प्रत्याशी के चयन के लिये अपने तऱीके से गोपनीय जांच भी करा रही है।