close
दिल्लीदेश

कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, नाम दिया न्याय पत्र, 5 न्याय 25 गारंटी के साथ 340 से ज्यादा वायदे, युवाओं किसान महिलाओं पर खास फोकस

Congress Manifesto
Congress Manifesto

नई दिल्ली/ कांग्रेस ने शुक्रवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है न्याय पत्र नाम से जारी इस घोषणा पत्र ने कांग्रेस ने 5 न्याय ( किसान, महिला युवा, श्रमिक और गरीब की हिस्सेदारी) 25 गारंटी सहित 10 विषयों पर आधारित 340 से ज्यादा वायदे किए है। इस न्याय पत्र में जातीय जनगणना और एमएसपी को कानून बनाने और गरीब महिलाओं को सालाना एक लाख रूपये देने के साथ ही दिहाड़ी मजदूरों को कमोवेश 400 रु. मजदूरी देने का वायदा भी शामिल है।

45 पेज की इस बुकलेट में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 25 वायदे युवाओं से किए हैं साथ ही कांग्रेस ने 10 वी सूची के संशोधन का वादा भी किया है इसके तहत यही सांसद विधायक दलबदल करते हैं तो स्वतः अयोग्य हो जायेंगे साथ ही जमानत के लिए एक कानून बनाने की बात भी कही है इसके अलावा इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाला सार्वजनिक संपत्तियों को बेचने के साथ साथ प्रधानमंत्री केयर्स बॉन्ड घोटाले की जांच की बात भी कही है साथ ही जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा पुनः बहाल करने का वायदा भी अपने न्याय पत्र में किया हैं।

कांग्रेस के न्याय पत्र में भूमिहीनों को जमीन देने का वायदा भी किया गया है अनुसूचित जाति, अनु.जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण पर 50 प्रतिशत का कैंप हटाने, ईडब्ल्यूएस के आरक्षण को बिना भेदभाव सभी जाति समुदायों के लिए लागू करेंगे साथ ही एससी एसटी ओबीसी के रिक्त पद एक वर्ष के अंदर भरेंगे कांग्रेस ने यह भी घोषणा पत्र में कहा है।

कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे वरिष्ठ नेत्री सोनिया गांधी कांग्रेस नेता राहुल गांधी घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष पी चिदंबरम और कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने एक साथ घोषणा पत्र की प्रतियां जारी की।

कांग्रेस के 5 न्याय पत्र में सबसे ज्यादा 25 वादे युवाओं के लिए करने के साथ 5 मुख्य वर्गो के लिए अहम घोषणाएं की है साथ ही कांग्रेस ने कहा है कि अग्निपथ योजना को खत्म करेंगे,25 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस देंगे स्टार्ट अप के लिए फंड दिलायेंगे जिससे 40 साल की उम्र से कम लोग अपना कारोबार शुरू कर सके …

1. शिक्षा के लिए वादा …
शिक्षा के लिए कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से 12 तक आरटीआई अधिनियम में संशोधन करेंगे।केंद्रीय नवोदय विद्यालय और कस्तूरबा बालिका विद्यालयों की संख्या में इजाफा करेंगे, एजुकेशन लोन की 15 मार्च 2024 तक ब्याज सहित डे राशि माफ करेंगे।

2. युवाओं के लिए वादा …
पहली पक्की नौकरी की गारंटी, 30 लाख रिक्त पद भरेंगे,25 साल से कम उम्र के प्रत्येक डिप्लोमाधारी या स्नातक को एक साल का प्रशिक्षण के साथ एक लाख रुपए सालाना मानदेय, साथ ही पेपर लीक मामलों के निपटारे के लिए फास्ट ट्रेक कोर्ट का गठन और सभी परीक्षाओं के आवेदन शुल्क फ्री ।

3. किसानों किए वादा…
एमएसपी की कानूनी गारंटी, जजों सीधे बैंक खातों में जमा होगी, फसल बीमा को खेत और किसानों के अनुरूप बनाया जायेगा, बीमा राशि के हिसाब से प्रीमियम होगा, किसी भी विवाद का निपटारा 30 दिनों के अंदर होगा।

4.महिलाओं के वादा …
महालक्ष्मी योजना के तहत हर गरीब परिवार को 1 लाख नगद, राशि सबसे बुजुर्ग महिला को मिलेगी, 2025 में महिलाओं किए आधी जॉब आरक्षित, महिलाओ को काम में समान काम समान वेतन योजना लागू, साथ ही संस्थागत लॉन राशि बढ़ाएंगे।

5. श्रमिकों के लिए वादा …
मनरेगा की मजदूरी प्रतिदिन की 400 रूपये की जायेंगी, रोज 400 रु. राष्ट्रीय वेतन की गारंटी, भोजन पहनावे शादी और देश में कही भी यात्रा या निवास की व्यक्तिगत पसंद में कोई हस्तक्षेप नहीं होगा।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मीडिया से चर्चा में कहा, कांग्रेस का ‘न्याय-पत्र’ देश की आवाज़ है! उन्होंने कहा ये भारत की आकांक्षाओं का दस्तावेज़ है, जिसे जनता ने बनाया और हमने लिखा है। उन्होंने बताया कि कन्याकुमारी से कश्मीर और मणिपुर से महाराष्ट्र तक दो ऐतिहासिक यात्राओं के माध्यम से हमने लोगों की ज़रूरतों को करीब से समझ कर 5 न्याय और 25 गारंटियों वाला एक ज़मीनी घोषणा पत्र तैयार किया है।

कांग्रेस नेता ने कहा पहले भी कांग्रेस ने कर्नाटक की महिलाओं से एक वादा किया था – आपको हर महीने 2000 रू देंगे, सरकार बनते ही उसे निभाया। तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में भी चुनाव से पहले जो भी वायदे किए सरकार बनते ही उन्हें पूरा किया। अब बारी देश से किए गए वादों को पूरा करने की है और जनता को हम पर पूरा भरोसा है। कांग्रेस की हर गारंटी न्याय का संकल्प है और हमारा न्याय पत्र समृद्ध भारत का रोडमैप।

उन्होंने कहा INDIA एलायंस मज़बूती के साथ जनता की लड़ाई लड़ेगा और जीतेगा। प्रेस के पीएम चेहरे के सबाल पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि “इंडिया गठबंधन”ने निर्णय लिया है कि हम वैचारिक चुनाव को एकजुट होकर लडेंगे चुनाव के बाद गंठबंधन अपने नेता और प्रधानमंत्री का नाम तय करेंगे।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!