नई दिल्ली / कांग्रेस ने सीएजी की रिपोर्ट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए है कांग्रेस ने इन सभी मामलों की गहन जांच और जवाबदेही तय करने के साथ यह पैसा कहा जा रहा है इसका खुलासा करने की मांग की हैं कांग्रेस का आरोप है कि सीसीए के अध्यक्ष खुद प्रधानमंत्री है और यह सब घोटाला उनकी नाक के नीचे होता रहा यह कैसे हुआ पीएम इसका जबाव दे।
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रेस कान्फ्रेस आयोजित कर कहा कि सीएजी जो सरकार के खर्चे का ऑडिट करती है उस की हालिया रिपोर्ट काफी गंभीर और चोकाने वाली हैं जिसमें सीएजी ने मुख्यता 7 बड़े घोटालों का जिक्र किया यह रिपोर्ट संसद के पटल पर रखी जाती है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि पहला बड़ा आर्थिक घोटाला भारत माला प्रोजेक्ट में हुआ जिसमें एक किलोमीटर सड़क निर्माण की राशि 15.37 करोड़ में निर्धारित की गई उसे अनेतिक रूप से डबल 32.17 करोड़ कर दिया गया और इसमें 3.5 हजार करोड़ की हेराफेरी की गई और ऐसे ठेकेदारों का चयन किया गया जो इस काम के लिए अयोग्य थे और उन्हें फर्जी दस्तावेजों के आधार पर काम दे दिया गया। दूसरा घोटाला द्वारिका एक्सप्रेस वे बनाने में हुआ इसमें तो भ्रष्टाचार की सभी सीमाएं तोड़ दी गई इसमें जो टैंडर मुताबिक जो स्वीकृत दर तय हुई थी वह एक किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 18 करोड़ की राशि निर्धारित थी लेकिन उसे बड़ाकर प्रति किलोमीटर 250 करोड़ कर दिया गया। कांग्रेस ने सवाल उठाया कि इस कमीशन खोरी में किसने पैसा खाया इसका खुलासा होना चाहिए।
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बताया कि टोल में भी भारी लूट हुई है और यह पैसा और किसी का नही बल्कि आम लोगों आप और हमारा गया उन्होंने कहा दिल्ली से मुंबई तक जाने का टोल 6 हजार रूपए बसूला जा रहा है यह सिर्फ 5 टोल की राशि है और इन टोल से 132 करोड़ रूपए की अवेध वसूली हुई है यदि देश के सभी टोल प्लाजा की जांच की जाएं तो एक बड़ा घोटाला सामने आ सकता हैं उन्होंने कहा नेशनल हाईवे अथार्टी NHA का नियम है यदि टोल के आसपास निर्माण होता है तो राशि 75 फीसदी लैस हो जाती हैं लेकिन टोल कंपनियों ने खुली लूट की और आम लोगों से अवेध वसूली की।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना में भी खुलकर बंदरबाट हुआ है 7.50 लाख लोगों का एक ही फोन नंबर से रजिस्ट्रेशन होता है और करोड़ों की शासकीय राशि हड़प कर ली गई साथ ही 88 हजार ऐसे मरीजों के नाम से पैसा निकाला गया जो मर चुके है। इन 88 हजार लोगों का फ्रेश क्लेम दिखाकर बड़ी राशि की लूट हो गई। उन्होंने आगे कहा राम और राम मंदिर को लेकर बड़ी बड़ी बाते करने वालों ने पहले जमीन घोटाला किया सस्ती दर पर बेचकर इसे फिर महंगे दामों में खरीदा और काला धन कमाया अब दूसरा घोटाला और उजागर हुआ है अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के डवलपमेंट प्रॉजेक्ट में भी भारी धुंधली हो रही है ऐसे ठेकेदारों का काम करना बताया गया जिनका अनियमितताओ के कारण रजिसट्रेशन ही कैंसिल है जिनपर जीएसटी का भुगतान भी बकाया है करीब 20 करोड़ से ज्यादा की राशि ऐसे ठेकेदारों के बैंक खातों में डाल दी गई।
कांग्रेस ने कहा मोदी सरकार में बैठे लोगों ने वृद्धा विकलांग और विधवाओं की पेंशन में भी सेंध लगादी और इसके बजट का पैसा दूसरी योजनाओं के प्रचार प्रसार और विज्ञापन में खर्च कर दिया, सीएजी की रिपोर्ट में सामने आया है कि इसके बजट की बड़ी राशि 19 राज्यों के हर ज़िले में स्वच्छ भारत पखवाड़े के लिए होडिंग में खर्च कर दी गई।
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रधानमंत्री से सवाल करते हुए कहा है कि आपकी नाक के नीचे यह घोटाले और धांधली होती रही क्योंकि सीसीए के अध्यक्ष आप है यह हम नहीं कह रहे इसका खुलासा सीएजी के ऑडिट में हुआ है जो सरकार के खर्चे का लेखाजोखा रखती हैं एक सबाल पर कांग्रेस प्रवक्ता ने पीएम नरेंद्र मोदी को इस घोटाले का जिम्मेदार बताया है। कांग्रेस ने मांग की है कि इस कमीशन खोरी और मुनाफाखोरी की जांच होना चाहिए और इसकी जवाबदेही तय होना चाहिए साथ ही दोषियों को सजा मिलना चाहिए।