- कांग्रेस नेता ने मंत्री माया सिंह पर मनमाने तरीके से पोलिंग बूथ बदलवाने के लगाए आरोप,
- मंत्री ने बताया लोगों के सुविधा के मुताबिक की कार्रवाई
ग्वालियर- ग्वालियर पूर्व विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी रहे वरिष्ठ नेता मुन्ना लाल गोयल ने प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माया सिंह पर मनमाने तरीके से पोलिंग बूथ बदलवाने का आरोप लगाया हैं। उनका कहना है कि जिन वार्डों और मोहल्लों में कांग्रेस की स्थिति मजबूत रही थी उन्हें विधानसभा क्षेत्र से बाहर किया जा रहा हैं। इसके अलावा अपने विधानसभा क्षेत्र में ऐसे लोगों को मतदाता बनाया जा रहा हैं। जो पहले से ही दूसरे जिलों में वोटर है कांग्रेस नेता का आरोप है कि एक बार परिसीमन होने के बाद मंत्री या जनप्रतिनिधि मनमानी नहीं कर सकते ऐसा करना संविधान और निर्वाचन आयोग के नियमों के विपरीत हैं। उन्होंने इसकी शिकायत भारत के निर्वाचन आयोग और प्रदेश निर्वाचन कार्यालय में की हैं। दरअसल मंत्री माया सिंह ने पिछले दिनों जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर को पत्र लिखकर कुछ पोलिंग बूथ में रद्दोबदल करवाया था। मंत्री माया सिंह का कहना है कि उन्होंने कोई मनमानी नहीं की हैं। ंमतदाताओं के निवेदन पर ही ऐसे पोलिंग बूथ बदलवाए गए हैं। जिन की दूरी मतदान के लिए ज्यादा होती थी कांग्रेस नेता का कहना है कि 65 पोलिंग बूथ बदलने के लिए मंत्री माया सिंह ने कलेक्टर को निर्देशित किया हैं। इनमें 30 पोलिंग बूथ को बदला भी गया हैं। गौरतलब है कि गोयल मंत्री माया सिंह से करीब 1200 के कम मत अंतर से 2013 का विधानसभा चुनाव हार गए थे।