close
भोपालमध्य प्रदेश

कांग्रेस ने बजट सत्र के लिये विधायको को जारी किया व्हिप

Govind singh congress
Govind singh congress
  • कांग्रेस ने बजट सत्र के लिये विधायको को जारी किया व्हिप

  • कोरोना के चलते बजट सत्र पर खतरा मंडराया

भोपाल – मध्यप्रदेश के सियासी घमासान के बीच कांग्रेस ने अपने विधायकों को 16 मार्च को होने वाले बजट सत्र औऱ राज्यसभा चुनाव के लिये व्हिप जारी किया है। संसदीय कार्य मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने व्हिप जारी करते हुऐ कांग्रेस के सभी विधायकों से सदन में मौजूद रहने के निर्देश दिये है।

जानकारी के मुताबिक यदि वे इस दौरान सदन में मौजूद नही होते तो उनपर व्हिप उल्लंघन मामले में कार्यवाही होगी और उनका विधायक का पद खतरे में पड़ सकता है।जैसा कि सिंधिया समर्थक 22 विधायकों ने अपने इस्तीफे भेजे है लेकिन वे खुद इस्तीफा देने नही आये उन्होंने जो इस्तीफे भेजे है वह स्वेच्छा से दिये या किसी के दबाव में यह स्पष्ट नही होता ।इस तरह तकनीकि रूप से उनके इस्तीफे मान्य नही माने जा सकते।

इधर क्या 16 मार्च को बजट सत्र हो पायेगा इस पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है संसदीय कार्य मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने कहा है कि कोरोना वायरस के चलते हमने चिकित्सकों की राय जानी है उनकी जो रिपोर्ट आयेगी उंसके मुताबिक ही फैसला लिया जायेगा कि बजट सत्र निर्धारित 16 मार्च को होगा या नही। उनका कहना यह भी था कि राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान यदि फ्लोर टेस्ट होता है तो कांग्रेस कों कोई ऐतराज नही है।

Leave a Response

error: Content is protected !!