नई दिल्ली – दिल्ली हिंसा मामले में आज बीजेपी ने अपनी सफाईं पेश की है केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि विपक्ष गलत आरोप लगाकर जान बूझकर हालात खराब करने की कोशिश कर रहा है।
जिस हिंसा में आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा और पुलिस जवान रतन लाल की मौत हुई कई पुलिस अधिकारी घायल हुए उसमें कांग्रेस का लापरवाही का आरोप पूर्णता गलत है।
जावड़ेकर ने कहा कि जिन्ना वाली आजादी की बात करने वाले, देश के सौ करोड़ लोगों को 15 करोड़ का धमकाने वाले इसके पीछे है।
उन्होंने कहा आप के पार्षद घर कर छत पर दंगा भड़काने वाला सामान मिलना साफ करता है कि इन दंगों के पीछे कोंन है जबकि कांग्रेस और आप, बीजेपी और केंद्र सरकार से सबाल कर रहे है जो शांति की पहल करने के साथ मामले की जांच करा रही है उन्होंने कहा यह इनकी ओछी राजनीति का परिचायक है।