close
ग्वालियरदेशमध्य प्रदेश

9 साल में इतना काम हुआ तो 60 साल में कितना होता, कांग्रेस देश की प्रगति और विकास से नफरत करती है कहा पीएम मोदी ने

PM Modi at Gwalior
PM Modi at Gwalior

ग्वालियर/ मध्यप्रदेश के ग्वालियर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि यदि भाजपा के 9 साल के शासन में देश और प्रदेश में इतना विकास हो सकता है तो कांग्रेस सरकार के 60 साल में कितना होता, लेकिन विकास विरोधी कांग्रेस को देश की प्रगति और योजनाओं से नफरत है। इस नफरत में यह लोग देश की प्रगति और उपलब्धि को भी भूल जाते हैं।

जैसा कि देश के 5 राज्यों दो महिने बाद विधानसभा चुनाव होना है बीजेपी अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए लगातार ताबड़तोड़ सभाएं कर रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक ग्वालियर पहुंचे आपको बतादे पीएम आठवीं बार मध्यप्रदेश के दौरे पर सोमवार को ग्वालियर पहुंचे, जहां उन्होंने पहले 19 हजार करोड़ के विकास कार्यों की भारी भरकम सौगात दी। इनमें सड़क, रेल, पेयजल, आवास आदि से जुड़े विकास कार्यों की सौगातें शामिल हैं।

इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज 19 हजार करोड़ के विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास के इतनी बार परदे खुले कि आप लोग ताली बजाते बजाते थक गए होंगे उन्होंने उम्मीद जताई कि अब दीपावली से सवा दो लाख परिवार अपने नए घर में गृह प्रवेश कर सकेंगे। आगे प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इन सौगातों का फायदा उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, बैतूल, दमोह, शाजापुर सहित अन्य जिलों को भी मिलेगा। उन्होंने इस मौके मध्य प्रदेश वासियों को बधाई भी दी ।

 

उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि जब दिल्ली और भोपाल में जनता को समर्पित सरकारें होती हैं तब ऐसे काम तेज गति से होते हैं। यही वजह है कि आज एमपी की जनता को डबल इंजन की सरकार पर भरोसा है और हम एमपी को बीमारू राज्य से देश के टॉप 10 राज्यों में लेकर आ गए हैं। अब हमारा लक्ष्य मध्यप्रदेश को देश के टॉप 3 राज्यों में ले जाना है। इस दौरान मोदी ने लोगों से इसका जवाब भी पूछा कि ये काम कौन कर सकता है तो लोगों ने उनका ना पुकारा। जवाब में मोदी ने कहा आपका ये कहना गलत है, मैं नहीं मध्यप्रदेश को टॉप 3 में आपका एक वोट लेकर जाएगा इसलिए आपको ध्यान रखना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कांग्रेस देश की प्रगति और योजनाओं से नफरत करती है। ये लोग नफरत में देश की उपलब्धि को भी भूल जाते हैं। इन्हें कुर्सी के सिवा कुछ नहीं दिखता। आज भारत का डंका दुनिया में बजता है तो इन्हें अच्छा नहीं लगता है। ये विकास विरोधी लोग है जो मानते ही नहीं हैं। सत्ता के भूखे इन लोगों के आज पेट में दर्द हो रहा है। क्योंकि आप सोचिए 9 सालों में इतना काम हो सकता है तो 60 साल में कितना हो सकता था, ये उनकी नाकामी है। अब ये लोग जात पात के नाम पर समाज को बांट रहे हैं और आतंकवादियों के साथ हैं। पहले ये एक परिवार का गौरव गान करते थे और आज भी वही कर रहे हैं। इन्हें देश का गौरव गान नहीं भाता है। देश के साथ एमपी में हम गरीबों को घर दे रहे हैं। जब इनकी सरकार थी तब ये गरीबों के लूटते थे।पहले घर के नाम पर सिर्फ 4 दीवार खड़ी होती थीं, आज गैस बिजली पानी सब कुछ मिल रहा है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि इन पीएम आवास घरों की लक्ष्मी मेरी माता बहिनें हैं जो अब घर की मालिक बन रहीं हैं। उन्होंने कहा कि मोदी ने अपनी गारंटी पूरी की है आज मध्यप्रदेश की बहिनें एक गारंटी दीजिए आपको घर मिलने के बाद अपने बच्चों को पढ़ाना है और उन्हें किसी कौशल कार्य में दक्ष बनाना है। नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर महिला आरक्षण का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा हमने ये पूरा कर दिखाया है। पुरानी सरकारें सिर्फ छलावा करती रहीं। रुकावटें डालती रहीं, मोदी ने अपनी ये गारंटी भी पूरी की है। आज 18 साल के वोटर को प्रगति वाली सरकार देखने को मिली है। लेकिन जिन्होंने कांग्रेस शासित सरकारें देखीं वो उन्हें कोई भूल नहीं सकता है। आज ग्वालियर में एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन नया बन रहा है। समृद्धि का रास्ता खुल रहा है। जबकि राजस्थान में गले काटे जा रहे हैं। विकास विरोधियों के राज्यों में क्राइम करप्शन तेजी से बढ़ रहा है। यही वजह है जिनको कोई नहीं पूछता उन्हें मोदी पूजता है। आज दिव्यांगों की चिंता हम कर रहे हैं। हमने नए दिव्यांग सपोर्ट सेंटर बनाया है। अब जब भी दिव्यांगो का खेल के क्षेत्र में नाम होगा। तो ग्वालियर का नाम जरूर आएगा। छोटे किसान, विश्वकर्मा बन्धु सभी भाइयों को हमने मजबूती दी है। देश का विकास के साथ विरोधी दल एमपी को फिर पीछे ले जाना चाहता है। आज गांधी जयंती है ,देश में स्वचछता को लेकर बड़ा काम हुआ है। लेकिन क्या आपने किसी कांग्रेसी को सफाई करते हुए देखा है।

इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेंद्र सिंह, सांसद व प्रदेश सरकार के मंत्री मौजूद थे।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!