-
शिवराज सरकार ने नदियों को छलनी किया,
-
कांग्रेस सरकार अवैध उत्खनन रोकने में लगी- कंप्यूटर बाबा
ग्वालियर- राज्यमंत्री दर्जा रखने वाले कंप्यूटर बाबा ने कहा है कि प्रदेश में कमलनाथ सरकार अवैध उत्खनन पर रोक लगाने के प्रयास में जुटी हुई है लेकिन पिछली शिवराज सरकार ने उत्खनन माफिया को जो छूट दी थी उससे स्थिति खराब हुई है वक्त लगेगा लेकिन जल्द अवैध उत्खनन पर काबू पा लिया जायेगा। बाबा ने बैठक में प्रशासन को अवैध उत्खनन करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिये है।
कम्प्यूटर बाबा मंगलवार को ग्वालियर अंचल के दौरे पर आए इस दौरान बाबा ने भिंड जिले में रेत की खदानों पर प्रशासन के साथ छापामार कार्रवाई की और उसमें तीन पोकलेन मशीन भी जब्त हुई । उंसके उपरांत देर शाम कंप्य़ूटर बाबा ने ग्वालियर कलेक्ट्रेट में अफसरों के साथ बैठक की जिसमें कलेक्टर, एसपी के साथ ही जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए।
कंप्यूटर बाबा ने अफसरों को जिले में नदियों में हो रहे अवैध खनन पर लगाम लगाने और माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बैठक के बाद कंप्यूटर बाबा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रदेश में अभी अवैध उत्खनन पूरी तरह बंद नही हुआ लगाम जरुर लग रही है, कंप्यूटर बाबा ने पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार पर निशाना साधते कहा कि बीते 15 साल से मध्य प्रदेश की नदियों को छलनी करने का काम शिवराज सरकार ने किया था।
लेकिन धीरे-धीरे अब कमलनाथ सरकार अवैध उत्खनन को रोकने का काम तेजी से कर रही है। बाबा ने कहा कि अवैध खनन को लेकर जहां शिकायत मिलती है वहां लगातार कार्रवाई की जा रही है,उन्होंने कहा अवैध उत्खनन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।