close
भोपालमध्य प्रदेश

कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के 70 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फ़ाइनल किये, पहली सूची अगस्त में जारी करेगी कांग्रेस

Congress
  • कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के 70 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फ़ाइनल किये,
  • पहली सूची अगस्त में जारी करेगी कांग्रेस

भोपाल / कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव 2018 के लिये 70 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को फ़ाइनल कर दिया हैं और कांग्रेस अगस्त के पहले सप्ताह में अपनी पहली सूची जारी कर देगी।

आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच करीब तीन घंटे तक मैराथन बैठक हुई जिसमें प्रदेश की कुल 230 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के चयन पर चर्चा हुई।बताया जाता हैं पार्टी ने 70 विधानसभा सीटो पर प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप दे दिया हैं जिन पर पार्टी को विश्वास है कि उनपर कांग्रेस की जीत निश्चित है।वही सम्भावना है कि कांग्रेस अगस्त की शुरुआत में अपने प्रत्याशियों पहली सूची जारी कर देगी।जानकारी मिली है कि इन 70 प्रत्याशियों में वे नाम शामिल है जो वर्तमान में विधायक है और वे 2018 में भी अपनी जीत का परचम फ़िर फ़हरा सकते है इसके अलावा कुछ केन्डीडेट उन लोकसभा क्षेत्र से है जहां कांग्रेस को जीत मिली थी।

जबकि कमलनाथ का कहना है कि इस बारे में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से पूर्व में मंत्रणा हो चुकी है। अध्यक्ष बनने के बाद कमलनाथ ने अपने पहले ही बयान में कहा भी था कि इस बार पार्टी इसका उसका पट्ठा नही सिर्फ़ जीतने वाले कार्यकर्ता को ही टिकट देगी।
देख जाये तो नये अध्यक्ष के रूप में कमलनाथ को पाकर जहां कांग्रेस को नई ऊर्जा मिली है तो उसके कार्यकर्ताओं में भी जोश खरोश के साथ उत्साह देखा जा रहा है।

अब 70 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फ़ाइनल होने से वह अपनी चिर परिचित प्रतिद्वंदी बीजेपी से फ़िलहाल प्रत्याशी चयन में तो आगे दिख रही हैं। यह भी साफ़ लगता है कांग्रेस अपने प्रत्याशियों को प्रचार प्रसार के लिये ज्यादा से ज्यादा समय देने की फ़िराक में है।जिससे वह मतदाताओ के बीच अभी से पैठ बना सके।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!