close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

कांग्रेस ने ईवीएम की कंट्रोल यूनिट में जताई गड़बड़ी की आशंका, चुनाव आयोग से की शिकायत

EVM Control Unit
EVM Control Unit
  • कांग्रेस ने ईवीएम की कंट्रोल यूनिट में जताई गड़बड़ी की आशंका, चुनाव आयोग से की शिकायत

ग्वालियर- ग्वालियर में आज कांग्रेस स्थानीय एमएलबी कॉलेज में बनाये गए स्ट्रॉंग रूम में पहुंची और उसने वहां रखी ईवीेएम की कंट्रोल यूनिट में गड़बड़ी की आशंका जताई और जब कांग्रेस प्रत्याशियों के इलेक्शन एजेंट्स ने वहां मौजूद अधिकारियों से कंट्रोल यूनिट के मदर बोर्ड को दिखाने की मांग की तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया। इसके बाद कांग्रेस ने इस बाबत चुनाव आयोग से शिकायत की है।

जैसा कि मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है जिसमें ग्वालियर जिले की तीन विधानसभा ग्वालियर पूर्व,ग्वालियर और डबरा भी शामिल हैं जिसपर 3 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए ईवीेएम मशीनों की कमिशनिंग अंतिम दौर में है। जिला प्रशासन के अधिकारी बारीकी से एक एक व्यवस्था को सुनिश्चित कर रहे हैं इसी बीच आज रविवार को कांग्रेस ने ईवीएम की कंट्रोल यूनिट में गड़बड़ी की आशंका जताई है।

प्रत्याशियों के इलेक्शन एजेंट ने जिला प्रशासन के अधिकारियों से कहा कि उन्हें कंट्रोल यूनिट के मदर बोर्ड को दिखाया जाए। ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिंह सिकरवार के इलेक्शन एजेंट एवं कांग्रेस के प्रदेश सचिव एडवोकेट राकेश पाराशर ने कहा कि उन्हें आशंका है कि मतदान में प्रयोग होने वाली कंट्रोल यूनिट में चिप लगाकर गड़बड़ी की जा सकती है। इसलिए हम चाहते हैं कि कंट्रोल यूनिट के मदर बोर्ड की जांच हमारे इंजीनियर के सामने की जाए।

हमें आशंका है कि बाहर से रिमोट द्वारा कंट्रोल कर कंट्रोल यूनिट में वोट बढ़ाये घटाए जा सकते हैं। जब प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें किसी छेड़छाड़ से मनाही करते हुए कंट्रोल यूनिट के मदर बोर्ड की चेकिंग से इंकार कर दिया।उसके उपरांत कांग्रेस ने गड़बड़ी की आशंका की शिकायत चुनाव आयोग से की है ।

उधर एम एल बी कॉलेज में बनाये गए स्ट्रॉंग रूम सहित निर्वाचन से जुड़ी अन्य व्यवस्थाएँ देख रहे एडीएम आशीष कुमार ने कहा कि कांग्रेस की मांग को पूरा करने का अधिकार हमें नहीं है ये चुनाव आयोग के निर्देश पर ही संभव हो सकता है। हमने कांग्रेस की शिकायत को चुनाव आयोग को भेज दिया है। जैसे निर्देश आयेंगे उस हिसाब से कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Response

error: Content is protected !!