close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर में कांग्रेस दो धड़ो में बंटी, पहले कांग्रेस आज सिंधिया समर्थकों की हुई बैठक

  • ग्वालियर में कांग्रेस दो धड़ो में बंटी

  • पहले कांग्रेस आज सिंधिया समर्थकों की हुई बैठक

  • कुछ असमंजस में

ग्वालियर – पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कॉंग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के बाद ग्वालियर के कांग्रेस कार्यकर्ताओ में भी अब विभाजन की प्रक्रिया शुरू हो गई है जबकि अभी भी अनेक कांग्रेसी असमंजस में है कि वे सिंधिया के साथ जाएं या फिर अपनी मूल पार्टी कांग्रेस में बने रहे। उनकी सोच हैं कि क्या वे बीजेपी की विचारधारा से जुड़ पायेंगे? और क्या उन्हें बीजेपी में उतनी तवज्जों मिलेगी ?

यही सबाल है जो सिंधिया समर्थक कांग्रेसजनों को सोचने पर मजबूर कर रहे है जब कि कई ऐसे भी कार्यकर्ता है जिन्होंने अपना फैसला कर लिया है।जैसा कि पिछले दिनों कांग्रेस कार्यालय पर हुई बैठक में सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस में आस्था जताई और सिंधिया का साथ छोड़ दिया आज सिंधिया समर्थकों की भी एक बैठक हुई जिसमें मौजूद अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया में आस्था दिखाते हुए कांग्रेस से मुंह मोड़ लिया।

सिंधिया के साथ बीजेपी में जाने का फैसला लिया इस तरह कमोवेश ग्वालियर में कांग्रेस दो धड़ो में बंट गई है। अब समय बतायेगा किसका क्या भविष्य होता है।
कांग्रेस से त्यागपत्र देंने के पश्चात ग्वालियर के सिंधिया समर्थक आगे की रणनीति तय करने के लिए आज मुदगल पायगा माधवगंज पर एकत्रित हुए सभी ने सिंधिया के निर्णय को ठीक बताया और कांग्रेस हाईकमान व्दारा उनको कोई तवज्जों नही देने की कड़े शब्दों में निंदा की और हर हालत में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ रहने का सभी निर्णय लिया।

बैठक में आपस मे चर्चा कर तय किया कि ग्वालियर अंचल में ज्योतिरादित्य सिंधिया में आस्था रखने वाले सभी सक्रिय कार्यकर्ताओ की एक बड़ी और भव्य बैठक आगामी 19 मार्च गुरुवार को दोपहर 12 बजे रखी जाये।

बैठक में पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल,पूर्व विधायक रामबरन सिंह गुर्जर केशव पांडेय बालखांडे, अनवर दाऊद, किशन मुदगल ब्लॉक अध्यक्ष रहे प्रमोद पांडे नवीन परांडे राकेश नारायण दीक्षित सुरेंद्र शर्मा सरपंच रामसुंदर सिंह रामू श्याम सिंह चौहान,पुरुषोत्तम भार्गव महिला कांग्रेस अध्यक्ष रही कमलेश कौरव, सुरेश पहलवान सुरेंद्र सिंह चाचू मनोज भार्गव उषा चौहान अर्जुन जाटव उमा शंकर सोनी धर्मेंद्र शर्मा गुड्डु वारसी भारत सिंह गुर्जर राम गुर्जर गौरव भोंसले बँटी बघेल आनंद अग्रवाल गोविंद तिवारी मुकेश पारशर मुनेश निगम सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मोजूद रहे।

Leave a Response

error: Content is protected !!