close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

कांग्रेस का बीजेपी सरकार और ऊर्जा मंत्री पर सीधा आरोप

  • कांग्रेस का बीजेपी सरकार और ऊर्जा मंत्री पर सीधा आरोप…

  • भारी बिजली बिल और कटौती बीजेपी सरकार के भ्रष्टाचार की दैन…

ग्वालियर– ग्वालियर चंबल संभाग सहित पूरे प्रदेश में हो रही बिजली कटौती और भारी भरकम बिल आने को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार और ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर पर निशाना साधा है और सीधा भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने कहा है कि इनवर्टर और जनरेटर निर्माताओं से संरकार और उंसके मंत्री ने सांठगांठ कर ली हैं इसलिये बेतहाशा बिजली कटौती हो रही है।

कांग्रेस यहां ही नही रुकी उंसका सीधा आरोप है कामलनाथ संरकार ने 100 यूनिट का 100 रुपये बिजली बिल देकर राहत दी वहीं बीजेपी सरकार उपभोक्ताओं की जेब काट रही हैं।

ग्वालियर में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एवं ग्वालियर चंबल संभाग के मीडिया प्रभारी के के मिश्रा ने आरोप लगाए कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है। जबकि कांग्रेस ने जो कहा वह कर के दिखाया मिश्रा ने कहा आज प्रदेश की जनता हरवक्त हो रही बिजली कटौती और भारी भरकम बिलों से बुरी तरह से परेशान है।

गरीब उपभोक्ताओं के 2 हजार से लेकर 20 -20 हजार के बिजली बिल आ रहे हैं,उन्होंने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जबरिया सरकार में बिना विधायक बने जबरिया मंत्री बने तोमर इसका जबाब दे और यह बताएं कि आज दिन और रात दोनों समय कटौती क्यों हो रही है। सरकार और उनका विभाग कहता है कि उनके पास 21232 मेगा वाट बिजली है तो फिर कटौती के नाम पर जनता परेशान क्यों है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि मेंटेनेंस के नाम पर धोखाधड़ी हो रही है जब 15 जून तक मेंटेनेंस का काम हो जाता है तो दो महीने बाद तक उंसके नाम पर बिजली कटौती क्यों हो रही हैं । मंत्री जी लोगों को रात में भी चैन नही लेने दे रहे तो क्या रात में भी मेंटेनेंस होता है ।

कांग्रेस प्रवक्ता मिश्रा ने कहा कि हमारा सीधा आरोप है कि सरकार में बैठे प्रभावशाली लोग, नौकरशाहों ने भाजपा सरकार और मंत्री के इशारे पर इन्वरटर और जनरेटर निर्माताओं से सांठ गांठ कर रखी है उनको फायदा पहुंचाने के लिए बनावटी बिजली कटौती की जा रही है और जनता को परेशान किया जा रहा है। जिसका जबाब जनता जरूर देगी।

Leave a Response

error: Content is protected !!