नई दिल्ली / कांग्रेस ने मध्यप्रदेश की बाकी तीन सीटों ग्वालियर मुरैना और खंडवा में भी आज आपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी हैं इस तरह कांग्रेस ने सभी 28 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है।
मध्यप्रदेश की कुल 29 में से 28 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है एक सीट खजुराहो गठबंधन के तहत उसने सनाशवादी पार्टी को दे दी है कांग्रेस ने 25 सीटों पर पहले ही प्रत्याशियों की घोषणा कर दी थी आज बकाया तीन सीटों पर भी उसने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है कांग्रेस नेतृत्व ने ग्वालियर से पूर्व विधायक प्रवीण पाठक को प्रत्याशी बनाया है जबकि मुरैना से पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार उर्फ नीटू को मैदान में उतारा है और खंडवा लोकसभा सीट से कांग्रेस ने नरेंद्र सिंह पटेल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक का मुकाबला ग्वालियर सीट पर भाजपा के भारत सिंह कुशवाह से होगा जबकि मुरैना में सत्यपाल सिंह सिकरवार का मुकाबला बीजेपी के शिवमंगल सिंह से होगा वही खंडवा में कांग्रेस उम्मीदवार नरेंद्र पटेल का मुकाबला बीजेपी के उम्मीदवार ज्ञानेश्वर पाटिल से होगा। खास बात है विधायक प्रवीण पाठक और भारत सिंह कुशवाह दोनों पूर्व में विधायक रहे है लेकिन 2023 के चुनाव में वह दोनों ही पराजित हो गए थे। जबकि मुरैना में बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी दोनों ही क्षत्रिय जाति वर्ग से आते है। खास बात है खजुराहो सीट पर सपा उम्मीदवार मीरा यादव का नामांकन पत्र खारिज हो गया है उसे बाद वह न्यायालय पहुंची है।
2019 के चुनाव में इन तीनों ही लोकसभा सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी। मुरैना में नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर में विवेक नारायण शेजवलकर और खंडवा में बीजेपी के नंद कुमार सिंह विजई रहे थे।
कांग्रेस ने आज मध्यप्रदेश की तीन सीटों के साथ गोवा की दो और दादर नगर हवेली की एक सीट पर भी प्रत्याशियों का ऐलान किया हैं। गोवा नॉर्थ से रमाकांत खलप को और गोवा साउथ से कैप्टन विरिआतो एफ को प्रत्याशी बनाया है और दादर नगर हवेली द एंड एन से अजीत रामजी भाई को टिकट दिया है।
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge की अध्यक्षता में आयोजित 'केंद्रीय चुनाव समिति' की बैठक में लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट। pic.twitter.com/KqrOXcjadU
— Congress (@INCIndia) April 6, 2024