close
उज्जैनमध्य प्रदेश

पोस्टल बेलेड की मतपेटी की सील टूटी होने पर उज्जैन में कांग्रेस का हंगामा, की शिकायत

Voting
Voting

उज्जैन / मध्यप्रदेश के उज्जैन में मतगणना से पहले पोस्टल बेलेड की पेटी पर लगे ताले की सील टूटी होने पर कांग्रेस ने हंगामा कर दिया, और कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम से इसकी शिकायत की है लेकिन अधिकारी किसी भी गड़बड़ी से इंकार कर रहे है।

शनिवार को जिला कोषालय के स्ट्रांग रूम से जब पोस्टल बेलेड की पेटियां मतगणना के लिए शासकीय इंजरनियरिंग कॉलेज ले जाई जा रही थी तभी तराना के कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार ने डाकमत पत्र की पेटी के ताले पर सील नही लगी होने पर अपनी घोर आपत्ति दर्ज कराई, बताया जाता है यह मतपेटी महीदपुर क्षेत्र की थी परमार ने मतों के साथ छेड़छाड़ की आशंका जताते हुए कहा कि जब मतपेटियां सील की जा रही थी तो पूरी प्रक्रिया उन्होंने देखी थी लेकिन बाद में ताले पर लगी सील टूटी थी, परमार के मुताबिक उन्होंने इसकी लिखित में शिकायत की है कांग्रेस के हंगामे के बाद अधिकारियों ने मतपेटी सील कराई।

कांग्रेस प्रत्याशी परमार का आरोप है कि बालाघाट में जो हुआ इसी तरह से उज्जैन में भी बीजेपी और अधिकारियों की मिलीभगत से पोस्टल बेलेड के साथ छेड़खानी की जा रही हैं।

जबकि जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पुरुषोत्तम ने कहा कि महिदपुर विधानसभा क्षेत्र के डाक मतपत्रों की पूरी कार्यवाही प्रत्याशियों की मोजूदगी में पूरी की गई थी यह सही है कि एक ताले की सील का कागज फटा था लेकिन दूसरा ताला लगा था इसलिए किसी गड़बड़ी या अनियमता का कोई प्रश्न ही नहीं है सभी प्रत्याशियों की मोजूदगी में ही इस बॉक्स को स्ट्रांग रूम में रखा गया है अब वह रविवार को काउंटिंग के लिए खोला जाएगा। जबकि इधर उपजिला निर्वाचन अधिकारी एमएस कवचे ने कहा कि ईटीपीबीएस के पोस्टल बेलेड प्रतिदिन स्ट्रांग रूम में रखे जाते है शनिवार को भी यह मत पत्र रखे गए थे परंतु किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हुईं हैं।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!