- मध्यप्रदेश की मतदाता सूचियों में गड़बड़ी,
- 60 लाख फ़र्जी मतदाता कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत,
- आयोग ने दिये जॉच के आदेश
नई दिल्ली, भोपाल / कांग्रेस ने आज मध्यप्रदेश की मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत दिल्ली में चुनाव आयोग को की है कांग्रेस का गम्भीर आरोप हैं कि प्रदेश की मतदाता सूचियों में करीब 60 लाख फ़र्जी मतदाता जोड़े गए हैं, कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा की मध्य प्रदेश की आबादी 24% बड़ी है, लेकिन 46% का इजाफा किआ गया है, आयोग ने इस मामले को काफ़ी गम्भीरता से लिया हैं।इसकी जॉच के आदेश दिये हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया आज दिल्ली स्थित चुनाव आयोग के दफ़्तर पहुंचे और मध्यप्रदेश की मतदाता सूचियों में भारी गड़बड़ी की शिकायत की और जानकारी दी कि इन मतदाता सूचियों में 60 लाख मतदाता फ़र्जी हैं साथ ही सूचियों में भारी अनियमितताएं भी हैं।
आयोग ने उनकी शिकायत पर तुरंत सग्यान लेते हुएं इसकी उच्च स्तरीय जॉच के आदेश दिये हैं जिसके तहत 4 जून को चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में एक जॉच दल सम्बन्धित क्षेत्रों नरेला, रायसेन और भोजपुर में आयेगा और वहां की मतदाता सूचियों की जॉच करेगा साथ ही हौशंगाबाद,सिवनी मालवा की मतदाता सूचियों की भी आयोग जॉच करेगा। बताया जाता है यदि गड़बड़ी पाई जाती हैं तो सम्बन्धित अधिकारियों पर कडी कार्यवाही होगी।