close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के 100 दिन होने पर मनाया काला दिवस

Congress pradarshan
Congress pradarshan

कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के 100 दिन होने पर मनाया काला दिवस

ग्वालियर- कांग्रेस ने आज ग्वालियर में ब्लाक स्तर पर धरना देने के साथ मुँह और हाथ पर काली पट्टी बांधकर मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार के 100 दिन होने के खिलाफ काला दिवस मनाया इस दौरान काँग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी के अलोकतांत्रिक तरीके से प्रदेश में शिवराज सरकार बनाने के विरोध में प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर आज के दिन काले दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया, और इस दौरान बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी भी की।

इस मौके पर काँग्रेस नेताओ ने कहा कि कमलनाथ सरकार प्रदेश की जनता की भलाई के लिए काम कर रही थी, उस सरकार को नेस्तनाबूद करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने करोड़ों रुपए का जो सौदा किया और लोगों को तोड़ा जिससे भारतीय जनता पार्टी की गठजोड़ करके सरकार बनाने का प्रदेश में जो कार्य किया वह निंदनीय एवं संविधान के खिलाफ है।

कांग्रेस नेता का आरोप है कि आज सुचिता – स्वच्छता और संविधान की बात करने वाली यह भारतीय जनता पार्टी इन सारी चीजों से विमुख हो गई है, कमलनाथ की सरकार जो प्रदेश में गरीबों-मजदूरों व्यापारियों किसानों, नौजवानों के हित में और महिलाओं को सम्मान देने के कार्य कर रही थी। उस सरकार के विधायकों को तोड़कर अपनी सरकार बनाने का जो काम भाजपा ने किया वह बेहद शर्मनाक है।

इस घटना की आज पूरे प्रदेश का हर व्यक्ति निंदनीय मान रहा है, और भाजपा सरकार जो 100 दिन पूरे होने की बात कर रही हैl इस दौरान प्रदेश के हित में एक भी कार्य नहीं किया गया।

आज काले दिवस के रूप में भारतीय जनता पार्टी का विरोध करते हुए आने वाले चुनाव में कांग्रेश पूरी मजबूती के साथ जनता के अपार सहयोग से फिर से सत्ता में आएगी और कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में जनता के सहयोग से प्रदेश में फिर से सरकार स्थापित करेगी।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री अशोक शर्मा जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष महाराज सिंह पटेल,अशोक प्रेमी, कृष्णराव दीक्षित ,केदार किरार, केशव माझी , ओमप्रकाश दुबे, नवीन भद्कारिया ,जे एच जाफरी, सतीश मिश्रा ,मनोज गोस्वामी, मोनू अहिरवार ,मदन गुप्ता , कादिर खान, शंभू दयाल शर्मा , छुट्टन राजोरिया ,चरण सिंह नरवरिया, तोहिद खान ,मोहिन बैग ,राकेश कुमार राघव,सौरव शर्मा, आशू अली सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!