कांग्रेस की पहली सूची जारी मध्यप्रदेश की 9 सीटों पर प्रत्याशी घोषित,
6 नये चेहरे शामिल, दिग्विजय को भोपाल से टिकट,
सिंधिया पर असमंजस, ग्वालियर, गुना होल्ड पर
नई दिल्ली-भोपाल/ कांग्रेस ने शनिवार देर रात मध्यप्रदेश के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी, घोषित सूची में चार महिलाओं सहित 9 नाम शामिल हैं खास बात हैं पार्टी ने दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह को भोपाल से और कांती लाल भूरिया को रतलाम लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया हैं, घोषित सूची में छह नये चेहरे शामिल किये गये हैं जो पहली बार लोकसभा चुनाव में उतरेंगे।
उल्लेखनीय है इसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित बड़े नामों में शामिल नकुल नाथ अजय सिंह,राजेन्द्र सिंह और अरुण यादव का नाम नदारद हैं। कांग्रेस ने भोपाल से दिग्विजय सिंह रतलाम से कांतिलाल भूरिया, मंदसौर से मीनाक्षी नटराजन,टीकमगढ़ से किरण अहिरवार खजुराहो से कविता सिंह, शहडोल से प्रमिला सिंह, बालाघाट से मधु भगत, हौंशंगाबाद से शैलेन्द्र दीवान और बैतूल से रामू टेकाम को प्रत्याशी बनाया हैं।
सिंधिया का नाम घोषित नहीं होने से असमंजस की स्थिति दिखाई दे रही हैं जिसके चलते फिलहाल गुना और ग्वालियर दोनों सीटें होल्ड पर रखी गई हैं जबकि पहले चरण के मतदान में शामिल सीधी जबलपुर छिंदवाड़ा और मंडला पर भी फ़िलहाल कांग्रेस प्रत्याशी घोषित नही कर पाई हैं,इधर जानकारी मिली हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पांचवी सर्वे रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, इस सर्वे के बाद बकाया सीटों पर फैसला होना हैं और पार्टी उम्मीदवार घोषित कर सकती हैं।