close
दिल्लीदेश

मध्यप्रदेश : कांग्रेस की सूची नवरात्रि में, 136 नाम पर चर्चा 80 नाम तय, लगातार हारे प्रत्याशी को टिकट नहीं

INC Meeting on MP Assembly Elections
INC Meeting on MP Assembly Elections

नई दिल्ली / दिल्ली में हुई कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मध्यप्रदेश की सीटों को लेकर 136 नामों पर चर्चा हो चुकी है उसमें से 80 नाम फायनल भी हो गए है बैठक के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कांग्रेस 6 से 7 दिन बाद प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करेगी इससे साफ होता है कि कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट नवरात्रि में घोषित करेगी।

मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशी को लेकर दिल्ली में मंथन हो रहा है, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेत्री सोनिया गांधी कांग्रेस नेता राहुल गांधी महासचिव केसी वेणुगोपाल और मध्यप्रदेश से पीसीसी चीफ कमलनाथ नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह एवं सीईसी सदस्य ओमकार सिंह मरकाम ने केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शिरकत की।

राहुल गांधी ने बैठक के बाद कहा कि हमारी चयन प्रक्रिया चल रही है और 136 सीटों पर नाम तय हो चुके है और कांग्रेस मध्यप्रदेश में 150 सीटें जीतने जा रही है वहीं मीडिया से चर्चा में कमलनाथ ने कहा कि बैठक में 130 से 140 सीटों पर चर्चा हुई है और फिलहाल फैसला नहीं हुआ है 6 से 7 दिन बाद कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगी उन्होंने बताया फिर से बैठक होगी और उसके बाद प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया जायेगा।

इससे पहले कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में 80 प्रत्याशियों के नाम फायनल कर चुकी है और कमेटी ने यह लिस्ट केंद्रीय चुनाव समिति को भेज चुकी है जिसमें 60 से 65 नाम मौजूदा विधायकों के शामिल है शनिवार सीईसी की बैठक में 80 नाम यही थे उसके अलावा 55 से 60 अतिरिक्त सीटों पर विचार विमर्श हुआ।

वहीं स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष कुंवर भंवर सिंह ने बताया है कि हमने अलग अलग क्राईटेरिया फिक्स किए है जिसमें लगातार तीन बार हारे प्रत्याशियों को टिकट नहीं दिए जायेंगे जिले से बाहर के नेता को भी टिकट नहीं मिलेगा साथ ही इस बार तय किया गया है कि विधायक अपनी सीट नहीं बदल सकते जबकि पहले विधायक अपनी सीट की अदला बदली कर लेते थे लेकिन इस बार इस प्रक्रिया पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।

नाराजगी के सवाल पर भंवर सिंह ने कहा कि पार्टी में ऐसी कोई बात नही है सभी एकजुट है हमने बात की तो बहुत से सीनियर विधायक चुनाव लडना नही चाहते जिनकी उम्र ज्यादा हो गई है उनसे भी बात हुई है वर्तमान में कांग्रेस में किसी तरह का कोई विवाद नहीं है वही कमलनाथ को कोन सी सीट से उतारा जाएगा? इस पर उन्होंने कहा इतनी जल्दी क्या है अभी रुक जाइए लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ही होंगे।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!