भोपाल/ मध्यप्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट से कांग्रेस, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक (AIFB) के उम्मीदवार पूर्व आईएएस राजा भैया प्रजापति को अपना समर्थन दे सकती है। आज रविवार को एआईडीबी के उम्मीदवार रिटायर्ड आईएएस राजा भैया प्रजापति ने कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी से मुलाकात की है और उन्हें अपनी इच्छा से अवगत कराया हैं।
जैसा कि इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस ने खजुराहो सीट समाजवादी पार्टी के लिए छोड़ी थी सपा ने उस सीट से मीरा दीपनारायण यादव को अपना प्रत्याशी घोषित किया था लेकिन 5 अप्रेल को उनका नामांकन पत्र खारिज हो गया इसको लेकर उन्होंने हाईकोर्ट जाने की बात कही है।
नामांकन पर्चा निरस्त होने के पीछे पन्ना जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार मिश्र ने जो कारण बताया उसके मुताबिक, फार्म पर निश्चित स्थानों पर प्रत्याशी के हस्ताक्षर नहीं थे साथ ही निर्वाचन नामावली भी पुरानी लगाई थी जिसके कारण उनका नामांकन निरस्त किया गया।
इसके बाद इंडिया गठबंधन भी नई संभावनाओं को खोज रहा है। जबकि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा है कि बीजेपी के अध्यक्ष बिहारी और फिल्मी स्टाइल में चुनाव लड़ना चाहते है प्रत्याशियों का अपहरण करलो, पैसे से खरीद लो, तानाशाही रवैया से बीजेपी चुनाव लड़ना चाहती है और इसी तरीके से 400 सीट पार करना चाहती है मैं चुनाव आयोग से मांग करता हूं कि सभी प्रत्याशियों को सुरक्षा प्रदान कराई जाएं। लेकिन कांग्रेस ने फिलहाल समर्थन के बारे में कोई ओपचारिक ऐलान अभी नहीं किया है।
जबकि एआईएफबी उम्मीदवार प्रजापति का कहना है कि नाम निर्देशन पत्र की छटनी के बाद जब भाजपा ने देखा कि इस प्रत्याशी की स्थिति मजबूत है तो उन्होंने मुझ पर दवाब बनाया लेकिन मैने दबाव को अस्वीकार कर दिया और इसकी भारत निर्वाचन आयोग को शिकायत भी की है।