close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

कांग्रेस ने पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों के विरोध में मुख्यमंत्री शिवराज का पुतला जलाया

  • बीजेपी कांग्रेस में पुतले जलाने की होड़…..

  • कांग्रेस ने पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों के विरोध में मुख्यमंत्री शिवराज का पुतला जलाया

ग्वालियर – बीजेपी और कांग्रेस में आज पुतलों को जलाने की होड़ लगी रही, एक तरफ बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला जलाया तो कांग्रेस ने डीजल पैट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुतले का दहन किया।

इस तरह विधानसभा उपचुनाव से पहले आमजनता को अपने पक्ष में करने के लिये लगता हैं दोनों ही प्रमुख पार्टियां अपनी अपनी जुगत में लगी हैं।

कांग्रेस ने पैट्रोल डीजल की कीमतों में भारी मूल्यवृद्धि को लेकर फूलबाग गुरूद्वारे पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के पुतले का दहन किया और बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा का कहना हैं कि विश्व में कच्चे तेल के दाम इस समय सबसे निचले स्तर पर पहुंच जाने के बावजूद देश मे पेट्रोल एवं डीजल के दाम रोजाना बढ़ाये जा रहे है और डीजल पर करीब 10 रुपये और पेट्रोल पर 12 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

कांग्रेस ने कहा मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार और उसके मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तो सभी हदे पार करदी आज प्रदेश में डीजल पैट्रोल के दाम और प्रदेशों की तुलना में सबसे अधिक है जिससे गरीब मजदूर सर्वहारा वर्ग पर प्रभाव पड़ने के साथ मंहगाई बढ़ना निश्चित है।

इन बड़े हुए दामों को शीघ्र बापस लिया जाये इस मांग को लेकर आज कांग्रेस ने यह आंदोलन किया और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुतले का दहन किया हैं उन्होने बताया जिला कांग्रेस के निर्देश पर 72 मंडलम अध्यक्ष भी यह आयोजन कर रहे है।

पुतला दहन करने वालों मे अमर सिंह माहौर, मोहनमाहेश्वरी इब्राहिम पठान,प्रवक्ता आनंद शर्मा, संतोष शर्मा,शरद साहू,संदीप दीक्षित,राकेश शर्मा,नाजिम खान,गोपाल सोलंकी,अय्यूब खान,धर्मेंद्र चतुर्वेदी,गोविन्ददास अग्रवाल, शहजाद खान प्रमुख रूप से मोजूद थे।

Leave a Response

error: Content is protected !!