-
गोहद विधानसभा के कांग्रेस, बीजेपी और बीएसपी प्रत्याशी नजरबंद
भिंड – भिंड जिले की गोहद विधानसभा के तीन प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशियों को स्थानीय जिला प्रशासन ने नजरबंद कर दिया हैं। बताया जाता है जिला प्रशासन ने मतदान के दौरान गड़बड़ी की आशंका के चलते एहितियात यह कार्यवाही की है।
प्रशासन ने कांग्रेस प्रत्याशी मेवाराम जाटव बीजेपी प्रत्याशी रणवीर जाटव और बीएसपी के उम्मीदवार यशवंत पटवारी को नजरबंद किया है और इन तीनों को स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्रांति गृह में रखा है।