close
चेन्नईदेश

कांग्रेस की “भारत जोड़ो यात्रा” शुरू, बीजेपी आरएसएस धर्म और भाषा पर देश को बांट रहे है, आर्थिक संकट गहराया, नफरत में पिता को खोया देश नही खो सकता कहा राहुल गांधी ने

Congress Bharat Jodo Yatra

पेरंबदूर, चेन्नई / कांग्रेस ने बुद्धवार को कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ों यात्रा का आगाज किया इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा आरएसएस और बीजेपी भारत को धर्म और भाषा के आधार पर बांटने का कुचक्र चल रहा है पर हम बताना चाहते है वह बंटने वाला नहीं हैं उन्होंने कहा देश गहरे आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है और चंद कारोबारियों की मदद के लिए नीतियां बनाई जा रही है उन्होंने कहा कि नफरत की वजह से मेने अपने पिता को खोया है लेकिन देश को नहीं को सकता।इस यात्रा का मूल उद्देश्य है लोगो की आवाज को सुना जाए जिसे कुचला जा रहा है।

कांग्रेस की “भारत जोड़ो यात्रा” बुद्धवार को शुरू हुई तामिलनाडू के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी को राष्ट्रीय ध्वज देकर इस यात्रा की शुरूआत की जैसा की “भारत जोड़ो यात्रा” कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3570 किलोमीटर का रास्ता तय करेगी। इस यात्रा के पारंभ होने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरा और यह भी कहा आजकल न्यूज चैनलों पर दिनभर प्रधानमंत्री को दिखाया जाता है लेकिन देश के मुद्दों के साथ हमें नहीं दिखाया जाता उन्होंने कहा कांग्रेस ही नहीं लाखों लोग आज भारत जोड़ों यात्रा की जरूरत महसूस कर रहे है उनको लगता है भारत को एकजुट करने के लिए यह जरूरी है इसलिए हम देश की आमजनता से सीधा संवाद करने के लिए यह यात्रा प्रारंभ कर रहे है।

उन्होंने कहा सरकार करोड़ों के भविष्य को संवारने की बजाय विपक्ष को ईडी सीबीआई का डर दिखाकर हमें फिर से गुलामी के दौर में ले जा रही है जैसा कि पहले ईस्ट इंडिया कंपनी देश पर राज करती थी आज तीन चार कंपनियां कर रही है साफ है कि बीजेपी की सोच अग्रेजों के सामान हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा भारत इस समय सबसे खराब आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है आज बेरोजगारी दर सबसे ज्यादा है देश आपदा की ओर बढ़ रहा है बीजेपी सरकार किसानों मजदूरों और छोटे माध्यम वर्ग कारोबारियों पर सिस्टेमेटिक हमला बोल रही है।

उन्होंने कहा आज देश के हर इंस्टीट्यूट बीजेपी आरएसएस की गिरफ्त में उन्हे लगता है भारत को भाषा और धर्म के आधार पर बांट सकते है लेकिन हम बताना चाहते है यह देश बंटने वाले नहीं है यह एकजुट रहेगा। उन्होंने कहा कि आज कुछ बिजनेस देश को नियंत्रित कर रहे है पीएम उनके बिना एक दिन सरबाइब नही कर सकते इसलिए प्रधानमंत्रीजी इन बड़े कारोबारियों की मदद के लिए नीतियां लाते है डिमॉनेटाईजेशन, जीएसटी कृषि कानून सभी उनकी मदद के लिए बनाए गए।

कांग्रेस नेता ने यह भी कहा राष्ट्रीय झंडे को केवल सलाम करना ही काफी नहीं है उसके पीछे के विचारों का बचाव करना भी उतना ही जरूरी है तिरंगा सिर्फ कपड़े के टुकड़े पर तीन रंग और चक्र नहीं है यह उससे कई ज्यादा है यह तिरंगा हमारे देश की कोई आसानी से नहीं मिला उसे हिंदुस्तानियों ने मेहनत और शहादत से कमाया है और यह हर धर्म और भाषाभाषी का है।

इससे पूर्व राहुल गांधी पेरंबदूर में कांग्रेसजनों के साथ अपने पिता राजीव गांधी के स्मारक पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर उन्होंने कहा मेने जिस नफरत की वजह से अपने पिता को खोया लेकिन अब देश को नहीं खो सकता।

सोनिया गांधी का संदेश –

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि यह यात्रा कांग्रेस के लिए परिवर्तनकारी पल है मुझे विश्वास है कि हमारे संगठन का कायाकल्प होगा मैं प्रतिदिन कांग्रेस के विचार आत्मा से इसमें भाग लूंगी।अपने इलाज और मेडीकल जांच की वजह से मैं मोजूद नही रहूंगी।

सभा को राहुल गांधी के साथ सिविल सोसायटी के योगेंद्र यादव सही कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे कैसी वेणुगोपाल दिग्विजय सिंह अशोक गहलोत भूपेश बघेल ने भी सम्बोधित किया।

Leave a Response

error: Content is protected !!