नई दिल्ली,बाड़मेर/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजस्थान के बाड़मेर में दिए भाषण को लेकर कांग्रेस उनपर हमलावर है पीएम ने कांग्रेस के घोषणा पत्र, राहुल गांधी के बयान को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के एक पुराने बयान से जोड़कर कहा कि कांग्रेस का इरादा देश के अन्य लोगों की संपत्ति छीनकर घुसपेठ कर भारत आए लोगों को देने की है जबाव में कांग्रेस का कहना है उसने ऐसी कोई बात अपने मेनिफेस्टो में नही कही पीएम मुद्दों को भटकाने के इरादे से यह बात कह रहे है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाड़मेर और अलीगढ़ की चुनावी सभाओं में कांग्रेस के घोषणा पत्र और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के एक पुराने बयान को जोड़कर कहा कि पहले जब उनकी ( कांग्रेस) की सरकार थी तो उन्होंने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है यह संपत्ति इकट्ठा करके किसको बाटेंगे, जिनके ज्यादा बच्चें है उनको बाटेंगे या घुसपेठियों को बाटेंगे,क्या आपकी मेहनत की कमाई का पैसा घुसपेठियों को दिया जायेगा,क्या आपको यह मंजूर है।
पीएम मोदी ने आगे कहा ये कांग्रेस का मेनिफेस्टो कह रहा है कि वह माताओं बहनों के सोने का हिसाब करेंगे, उसकी जानकारी करेंगे और सोने को बांट देंगे, और उनको बाटेंगे जिनको मनमोहन जी की सरकार ने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला अधिकार अल्पसख्यकों का है मुसलमानों का है भाईयों और बहनों यह अरबन नक्सल की सोच है मेरी माताओं बहनों यह आपका मंगल सूत्र भी नही बचने देंगे।
पीएम के इस भाषण के बाद कांग्रेस पूरी तरह से उनपर हमलावर दिखी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस का प्रयास देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने का है हमारे घोषणा पत्र में ऐसी कोई बात नही है बेरोजगारों को नोकरी देना महिलाओ को आत्म निर्भर बनाने के लिए एक लाख की राशि और किसानों को एमएसपी देना क्या गलत है देश के किसी भी प्रधानमंत्री ने आज तक ऐसा नही कहा। श्री खड़गे ने कहा मोदी जी जो कह रहे है वह सीधा सीधा हेट स्पीच के दायरे में आता है।
जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि हमारे लिए इस बार का चुनाव, सिर्फ चुनाव जीतने का मकसद नहीं है लगता है पहले चरण के मतदान से बीजेपी और मोदी जी को निराशा हाथ लगी है इसीलिए अब वह मुद्दों को भटकाना चाहते है।
लेकिन प्रधानमंत्री के इस भाषण को लेकर कांग्रेस चुनाव आयोग पहुंची और 11 पन्नों की शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि चुनाव के बीच इस तरह के बयान साफ तौर पर हेट स्पीच है उसने पीएम को चुनाव लड़ने से रोकने के साथ उनके चुनाव प्रचार पर रोक लगाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में मनोज मनु सिंघवी रणदीप सुरजेवाला पवन खेड़ा सहित अन्य कांग्रेस नेता शामिल थे उन्होंने बताया कि पीएम का भाषण भाषा धर्म जाति के खिलाफ है जो नफरत फैलाता है आशा है चुनाव आयोग हमारी शिकायत पर संज्ञान लेगा और नियमानुसार कार्यवाही करेगा।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बेंगलुरू और कर्नाटक की सभाओं में प्रधानमंत्री मोदी पर करारा हमला किया है उन्होंने कहा अगर पीएम मंगल सूत्र का महत्व समझते तो ऐसी बातें नहीं करते। 55 साल कांग्रेस की देश में सरकार रही क्या कांग्रेस ने किसी का सोना छीना,किसी बहन का मंगलसूत्र छीना ? जब देश युद्ध लड़ रहा था, इंदिरा गांधी ने अपने सोने के सभी गहने दे दिए थे। मेरी माँ का मंगलसूत्र इस देश के लिए कुर्बान हुआ।
वह यहीं नहीं रुकी प्रियंका ने कहा जब मेरी बहनों को नोटबंदी के चलते अपने मंगलसूत्र गिरवी रखने पड़ते हैं तब प्रधानमंत्री जी कहाँ थे। प्रधानमंत्री जी तब कहाँ हैं जब कर्ज तले दबे किसान की पत्नी को अपना मंगलसूत्र बेचना पड़ता है। प्रधानमंत्री जी ने मणिपुर की उस महिला के बारे में क्यों कुछ नहीं बोला जिसे निर्वस्त्र करके घुमाया गया। महंगाई ने आज कितनों के मंगलसूत्र गिरवी रखवा दिए हैं।
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा जब उनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है तब अब भटकाने के लिए इधर-उधर की बातें कर रहे हैं। जबकि हमारा मेनिफेस्टो महिलाओं को प्रतिमाह एक लाख रुपए देकर उन्हें मजबूत करने की बात करता है। छात्रों का लोन माफ करने की बात करता है। किसानों की कर्जमाफ़ी और एमएसपी की गारंटी की बात करता है। 30 लाख सरकारी पदों को भरने की बात करता है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जी बताएं कि वो इन मुद्दों पर चुप क्यों हैं और मैं उन्हें चुनौती देती हूँ कि यह चुनाव मुद्दों पर लड़कर दिखाएं।