भोपाल/ भोपाल और होशंगाबाद संभाग के कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान गृहमंत्री अमित शाह का अफसरों को लेकर दिए गए बयान ने तूल पकड़ लिया है कांग्रेस इसको लेकर हमलावर है कांग्रेस ने इसको धमकी बताते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है और शाह के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में कार्यवाही करने की मांग की है।
शनिवार को अमित शाह ने कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा था कि “जो अधिकारी कमल का ध्यान नहीं रखे उसे छोड़ना नहीं, शिवराज जी आप भी मैसेज कर दो कि नही बचा पाओगे …। इस बयान को लेकर पीसीसी उपाध्यक्ष राजीव सिंह कांग्रेस नेता जेपी धनोतिया और प्रकाश जैन चुनाव आयोग में अमित शाह के खिलाफ आचार संहिता के उल्लघंन की शिकायत दर्ज कराते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग की है कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि सरकारी अफसरों को धमकी देना सीधा सीधा आचार संहिता का उल्लघंन है।
जबकि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व मध्यप्रदेश में निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव के लिए बहुत बड़ी बांधा बनता जा रहा है सरकारी अधिकारियों को धमकी देना न केवल आचार संहिता का उल्लघंन है बल्कि यह अपराधिक कृत्य भी हैं।
वही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि, असल में यह सत्ता का अहंकार है कि शाह अफसरों को धमका रहे है और शिवराज सिंह सरकारी पैसों को बांटकर अपनी पीठ थपथपा रहे है।