नई दिल्ली/ लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष और बीजेपी सांसदों के बीच आज तीसरे दिन भी टकराव जारी रहा और एक तरफ बीजेपी सांसद राहुल गांधी से लंदन में दिए बयान को लेकर माफी की मांग करते रहे तो विपक्षी सांसद सदन में अडानी मुद्दे को लेकर जेपीसी की मांग कर रहे थे इस बीच हंगामा होता रहा बाद में स्पीकर ने गुरुवार तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी ।
जबकि राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के पार्लियामेंट रूम के दफ्तर में 18 विपक्षी पार्टियों के नेताओं की बैठक हुई जिसमें केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय एजेंसियों आईटी ईडी और सीबीआई का गलत प्रयोग और विपक्षी नेताओं को परेशान करने की घोर निंदा की गई साथ ही सभी ने अडानी के मुद्दे पर एकजुट होकर जेपीसी की मांग करते रहने का निर्णय लिया साथ ही सभी विपक्षी पार्टियों के सांसदों के हस्ताक्षर युक्त एक शिकायती पत्र ईडी को सौंपने पर भी सहमति बनी। बैठक में इसको लेकर संसद से ईडी दफ्तर तक मार्च निकालने का निर्णय भी लिया गया। इसके
उपरांत सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद कांग्रेस सहित 18 विपक्षी राजनेतिक पार्टियों के नेता इकट्ठा हुए और उन्होंने संसद से लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) दफ्तर तक अडानी मुद्दे पर कार्यवाही और जेपीसी के गठन को लेकर मार्च निकाला लेकिन जब संसद से उनका रैली शुरू हुई तो आगे पुलिस ने बेरीगेटिंग कर उन्हें विजय चौक पर ही रोक दिया और आगे नहीं बड़ने दिया इस दौरान नेताओं और पुलिस अधिकारियों के बीच काफी गहमा गहमी रही पुलिस के अधिकारियों ने विपक्षी पार्टियों के नेताओं में से दो से तीन लोगों के आगे बड़ने पर रजामंदी दी लेकिन विपक्ष सभी के साथ ईडी दफ्तर जाने पर अड़ा रहा इस गतिरोध के दौरान सभी नेता बेरीगेटिन्ग के पास सड़क पर खड़े होकर नारेबाजी और प्रदर्शन करते रहे। करीब आधे घंटे के बाद यह मार्च समाप्त हो गया।
इस मार्च में शामिल कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 2 सौ नेताओं सांसदों को रोकने के लिए 2 हजार का पुलिस बल लगाना कहा का लोकतंत्र है हम सब मार्च करते हुए ईडी दफ्तर जाकर केवल अडानी मामले को लेकर डिटेल इंवेस्टीगेशन की चिट्ठी देना चाहते थे हमें इस तरह रोकना कहा का लोकतंत्र है।जेडीयू के सांसद मनोज झा ने कहा मार्च में शुरू हुआ मार्च रुकेगा नही हम इन्हें झुकाकर मानेंगे और सच उजागर होकर रहेगा जबकि आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि समझ में नहीं आता नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री है या फिर अडानी के पीएम हैं।