close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

पश्चिम बंगाल की घटना को लेकर ग्वालियर में जूनियर डॉक्टर्स ने की सांकेतिक हड़ताल

Strike

पश्चिम बंगाल की घटना को लेकर ग्वालियर में जूनियर डॉक्टर्स ने की सांकेतिक हड़ताल

ग्वालियर। पश्चिम बंगाल के मेडिकल कॉलेज में एक वृद्ध की मौत के बाद रेजिडेंट डॉक्टरों और शोधार्थी छात्रों के साथ की गई मारपीट के विरोध में ग्वालियर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर्स आज सांकेतिक हड़ताल पर रहे। डॉक्टर्स ने सांकेतिक रूप से हाथ में काली पट्टी बांधकर 3 घंटे ओपीडी, आईसीयू मेडिकल वार्ड  वालों की सेवाएं देने से इंकार कर दिया है।

विरोध कर रहे डॉक्टर्स का कहना है कि पश्चिम बंगाल में एक वृद्ध की मौत के बाद 3 डॉक्टर्स की जमकर पिटाई की गई थी। इसमें से एक डॉक्टर की मौत हो चुकी है और 2 डॉक्टर अभी भी कोमा में है ।हड़ताली डॉक्टर दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग के अलावा मध्यप्रदेश में भी डॉक्टर प्रोटक्शन एक्ट लागू करने की मांग कर रहे है।

डॉक्टर का कहना है कि उन्हें भी इंसान समझा जाये क्योकि अस्पताल में कुछ स्वाभाविक मौत होती है तो बहुतों की जानें भी बचाई जाती हैं।

वही जयारोग्य अस्पताल प्रशासन का कहना हैं कि हड़ताल 3 घंटे की सांकेतिक थी फिर भी किसी मरीज को परेशानी ना हों इसके एहितियातन पहले इंतजाम कर लिये गये थे हड़ताल के समय सभी सीनियर और अन्य डॉक्टर सभी वॉर्डों और ट्रामा सेंटर और ओपीडी में व्यवस्था देख रहे थे।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!