close
देशभोपालमध्य प्रदेश

भाजपा में शामिल कांग्रेसियों की कचरा और पके बेरों से तुलना, भार्गव बोले – बेरों की तरह टपटप गिर रहे है, प्रहलाद ने कहा- कचरे के तीन डब्बे रखे है

BJP and Congress Flag
BJP and Congress Flag

भोपाल/ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने वाले नेताओं में जैसे होड़ मची है लेकिन बीजेपी में शामिल नेताओं की तुलना प्रहलाद पटेल ने कचरे से की तो गोपाल भार्गव ने उन्हें पके बेर के टपकने से की है। वहीं एक भाजपा नेत्री ने तो साफ कर दिया उन्हें हम नही बल्कि खुद एडजस्ट होना होगा। इससे बढ़कर भूपेंद्र यादव ने अमित शाह के एक भाषण को कोड करते हुए बताया, जब बीजेपी के कार्यकर्ताओं को 15 साल में कुछ नही मिला तो 15 दिन से भाजपा में आए लोगों को क्या मिलेगा। जबकि इन बयानों को लेकर कांग्रेस तंज कस रही है।

पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा, कांग्रेस के जो लोग भाजपा में शामिल हो रहे है उनकी दशा पकी बेरी की तरह है जब बेरी पकती है तो बेर टपटप कर टपकते है और कांग्रेसी भी पकी बेरी की तरह टपक टपक कर आ रहे हैं। जबकि पंचायत एवं ग्रामीण मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा, मोदी सरकार ने कचरे के लिए दो तीन डिब्बे रखे जाते है कही गीला कचरा रखा जाता है कही सूखा कचरा जाता है और कही मेडिकल बेस्ट जाता है यह मेडिकल बेस्ट बचा हुआ था बाकी कचरा ठीक हैं।

इधर पूर्व मंत्री ललिता यादव से जब मीडिया ने पूछा कि कांग्रेसियों के आने से कही साइड इफेक्ट तो शुरू नही हो गया है? इस सबाल पर पूर्व मंत्री ललिता यादव ने कहा हमारे पास इसकी इतनी अच्छी मेडिसिन है कि भाजपा को कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा। उन्होंने कहा कांग्रेस पर न नेता बचे है न नीति कांग्रेस पार्टी ने देश के लिए कुछ नहीं किया अपने कर्मो से कांग्रेस पार्टी मिट रही है। उनसे जब यह पूछा गया कि इतने नेताओं को एडजस्ट करेंगे? तो उन्होंने कहा एडजस्ट होना पड़ेगा, एडजस्ट करेंगे नही।

18 मार्च को खुरई विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने पार्टी के एक कार्यक्रम को संबोधित किया था। उसका वीडियो कांग्रेस प्रवक्ता संगीता शर्मा ने शेयर किया है, वीडियो में भूपेंद्र सिंह यह कहते नजर आ रहे है – ग्वालियर में अभी एक बैठक थी उसमें अमित शाह जी आए थे जो चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे थे, कि आने वाले चुनाव में क्या करना है क्या प्लान अपनाना चाहिए? तभी एक कार्यकर्ता ने पूछा,साहब जो यह नई नई भर्ती हो रही है इसका क्या करें? इस पर अमित शाह ने जवाब देते हुए कहा कि ऐसे कार्यकर्ता हाथ उठाओ जिनको पार्टी में काम करते 15 साल हो गए, तो बहुत से कार्यकर्ताओं ने हाथ ऊपर उठा लिए, इस पर अमित शाह ने कार्यकर्ताओं से पूछा 15 साल में क्या मिला ? तो कार्यकर्ताओं ने कहा मुझे तो कुछ नही मिला… इस पर अमित शाह ने जबाव दिया कि जब तुम्हें 15 साल में कुछ नही मिला तो जिनको 15 दिन हुए उन्हें क्या मिलेगा?

बताया जाता है वायरल विडियो पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र खुरई का है जहां 18 मार्च को बूथ विजय संकल्प अभियान के तहत “गांव चलो बूथ चलो” में भूपेंद्र सिंह ने जनप्रतिनिधियों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक को संबोधित किया था इस समय उन्होंने यह बात कही थी।

लेकिन बीजेपी नेताओं के इन बयानों को लेकर कांग्रेस तंज कस रही है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!