ग्वालियर- रबी फसल के दौरान किसानों का प्रधानमंत्री फसल बीमा कराने में ग्वालियर संभाग के किसी भी जिले की फसल बीमा में संतोषजनक प्रगति नहीं लाने पर कमिश्नर एसएन रूपला ने ग्वालियर संभाग के पाँचों जिलों के किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालकों को नोटिस जारी करने के निर्देश संयुक्त आयुक्त विकास बी एस जाटव को दिए हैं।
यह निर्देश कमिश्नर रूपला ने बुधवार को मानसभागार में संभागीय अधिकारियों की बैठक में दिए। उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बड़े अफसोस की बात है कि फसल बीमा कराने में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के अधिकारी रूचि नहीं ले रहे हैं। उन्होंने कहा फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2017 निर्धारित की गई है। इस असंतोषजक प्रगति को लेकर पिछले सप्ताह किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के संयुक्त संचालक राजीव जोशी को भी कमिश्नर द्वारा नोटिस जारी किया जा चुका है।
कमिश्नर रूपला ने कृषि संयुक्त संचालक राजीव जोशी को निर्देश दोहराते हुए कहा है कि किसानों का रबी फसल बीमा कराने का समय बहुत कम रहा है। उन्होंने कहा कि जहाँ बैंकर्स की बैठकें नहीं हुई हैं वहाँ एक या दो दिवस के अंदर शीघ्र बैठकें आयोजित कराके किसानों का बीमा कराना सुनिश्चित करें।