close
देशमुंबई

कर्नल पुरोहित की जेल से रिहाई, मालेगाँव बम ब्लास्ट के आरोपी है पुरोहित

Colonel Purohit Release
  • कर्नल पुरोहित की जेल से रिहाई,
  • मालेगाँव बम ब्लास्ट के आरोपी है पुरोहित

मुम्बई – नवी मुम्बई की तलोजा जेल से आज कर्नल श्रीकान्त पुरोहित को रिहा कर दिया गया है जैसा कि उन्हें पिछले दिनो सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी सेना उन्हे उनकी यूनिट में ले गई है जहां वे सैना की निगरानी में ओपन अरेस्ट रहैगे।

सुबह करीब 11 बजे कर्नल पुरोहित तलोजा जेल से बाहर आये और सैना की निगरानी में सैना के वाहन में उन्हे उनकी यूनिट में लेजाया गया, जहां आरोपी बनाये जाने से पूर्व वे तैनात थे, बताया जाता है कर्नल पुरोहित को इस मामले में आरोपी बनाये जाने पर उन्हें सैना ने निलम्बित कर दिया था इसी के चलते फ़िलहाल पुरोहित सैना की कस्टडी में ओपन अरेस्ट रहैगे, अब सैना उनके केस को देखेगी उसके बाद उनके निलम्बन पर विचार करेगी, इस दौरान वे सैना की निगरानी में रहेंगे।

मालेगाँव बम ब्लास्ट की घटना 29 सितम्बर 2008 में हूई थी जिसमे एक बाइक में हुए बम ब्लास्ट में 6 लोगो की मौत हूई थी उसके बाद बम सप्लाई के तहत लेफ़्टीनेन्ट कर्नल पुरोहित को इस मामले मै आरोपी बनाया गया था और पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार किया था और तभी से वे नवी मुम्बई की तलोजा जेल में बंद थे, करीब 9 साल बाद वे सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर आज जेल से रिहा हुएं है, इस मामले की एक अन्य आरोपी साध्वी प्रग्या ठाकुर को गत 25 अप्रेल को जमानत पर रिहा कर दिया गया था तभी से कर्नल पुरोहित को जमानत मिलने की अटकले लगाई जा रही थी।

जैसा कि अभी कर्नल पुरोहित एक आरोपी है और एनआईए इस मामले को देख रही है उनपर जो जो धारायें लगी है बेहद गम्भीर है इसी के चलते कर्नल पुरोहित पर कई पाबंदियां फ़िलहाल रहैन्गी,जिसके कारण वे कही बाहर नही आजा सकते, किसी से मिलने के लिये सैना पुलिस की इजाजत लेना होगी, वे यदि अपनी वर्दी पहनना चाहे तो पहन सकते है,इस दैरान वे अपनी यूनिट मै ही रहकर काम करेंगे।

इधर कांग्रेस ने कर्नल पुरोहित मामले में बीजेपी को घेरने की कोशिश की है, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का कहना है कि, मोदी सरकार आर. एस. एस. से जुड़े लोगो को बचाने का काम कर रही है माले गाँव बम ब्लास्ट मामले की एक आरोपी को पहले जमानत मिलती है अब कर्नल पुरोहित को, जिससे भाजपा की नियत पर सबाल उठते है, जबकि इस घटना मै 6 निर्दोष लोगो की मौत हुई थी।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!