ग्वालियर/ मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक गर्ल्स कॉलेज के प्रोफेसर पर एक छात्रा ने परीक्षा में पास कराने के साथ उसे प्रोफेसर बनाने का झांसा देकर उसके साथ जबरन बलात्कार का आरोप लगाया पुलिस ने शिकायत के बाद प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन उसके बाद एकाएक यू टर्न आया और गिरफ्तार प्रोफेसर की पत्नि ने उल्टा छात्रा के पिता पर चाकू की नोक पर उसके साथ रेप और 20 लाख मांगने की पुलिस में एफआईआर दर्ज करा दी।
आरोप ग्वालियर के प्रतिष्ठित कमला राजा गर्ल्स कॉलेज के प्रोफेसर पर लगा है कंपू थाना पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर पाक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह कंपू दाल बाजार तिराहे की निवासी है उसके साथ बलात्कार की घटना 5 अप्रैल 2022 से 5 अप्रैल 2023 के बीच हुई उसने बयान में बताया कि 2022 में उसके पेपर खराब हो गए थे जिससे वह तनाव में थी उसी बीच उसकी कॉलेज के प्रोफेसर से पहचान हुई और जो दोस्ती में बदल गई प्रोफेसर ने उसे फोन कर कॉलेज बुलाया और मेरे से कहा वह उसे पास करवा देगा साथ ही उसे कॉलेज में प्रोफेसर भी बनवा देगा।
इस बीच उसने उसके साथ छेड़छाड़ भी की जब उसने मना किया मैं कॉलेज से वापस आ गई लेकिन उसने बाद में फोन किया और उसे फेल करने के साथ भविष्य खराब करने की धमकी दी जिससे मैं बहुत डर गई 27 फरवरी को उसने मुझे फोन किया और मिलने को बुलाया और मैं मिलने पंहुंची तो वह मुझे अपनी कार में बैठाकर डबरा ले गया और हाईवे पर अपने दोस्त के होटल पर एक कमरे में लेजाकर जबरन इसके साथ रेप किया और साथ में धमकी भी दी कि उसकी बात नही मानी तो वह उसे बरबाद कर देगा। उसके बाद 5 अप्रैल 2023 के दिन उसकी मम्मी के फोन पर बात कर प्रोफेसर ने मुझे फिर बुलाया और वह मुझे फिर डबरा उसी होटल में ले गया और फिर उसने मेरे साथ मनमानी की। घर लौटने पर मेरे को रोता देखकर मेरी मां ने जब पूछा तो मेने पूरी बात बता दी।
पीड़ित छात्रा के माता पिता के साथ कंपू पुलिस थाने पहुंचकर बलात्कार की शिकार इस छात्रा ने गत दिनों आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस ने एक छात्रा का मामला देखते हुए तुरत फुरत कार्यवाही की और प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया।
लेकिन आज इस घटना में एक एक टर्निग प्वाइंट तब जुड़ गया जब आरोपी प्रोफेसर की पत्नि (47 साल ) आज सिरोल पुलिस थाने पहुंची और पीड़ित छात्रा के पिता पर आरोप लगाया कि उन्होंने हथियार की नोक पर कार में उसका रेप किया और 20 लाख रुपए की मांग की है पुलिस ने फिलहाल महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली और पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है।
इधर सीएसपी विजय भदौरिया ने बताया कि एक छात्रा ने कॉलेज के प्रोफेसर पर पास कराने और भविष्य खराब करने की धमकी देकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि आरोपी की पत्नी ने पीड़ित छात्रा के पिता पर 20 लाख रुपए देने और चाकू की नोक पर रेप का शिकायत दर्ज कराई है दोनो मामलों में पुलिस पूछताछ और जांच कर रही है।