इंदौर / मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक पूर्व छात्र ने कॉलेज की महिला प्राचार्य पर पैट्रोल डाल कर आग लगा दी जिससे वह बुरी तरह से झुलस गई और उनकी हालत बेहद गंभीर है। बताया जाता है आरोपी छात्र रिजल्ट नही आने से गुस्से में था।
बताया जाता है इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र में स्थित बीएम कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड फॉर्मेसी की प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा (55 साल) शाम 4.45 बजे घर जाने से पहले पूजा के लिए परिसर स्थित पेड़ से बेलपत्र तोड़ रही थी इसी दौरान आशुतोष श्रीवास्तव नाम का एक पूर्व छात्र वहा आया और उसने प्रिंसीपल पर पैट्रोल डाल दिया और आग लगा दी उन्हे जलता देख वहां मोजूद स्पोर्ट्स टीचर और इलेक्ट्रिशियन दौड़े और उन्हें किसी तरह बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई हैं।
आईजी देहात राकेश गुप्ता के मुताबिक आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है जो घटना के दौरान खुद भी 30 प्रतिशत झुलस गया उसे पुलिस ने एमवाई अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के मुताबिक प्रिंसीपल को आग लगाने के बाद आरोपी छात्र ने तिंच्छा फॉल की ओर दौड़ लगा दी थी जो कूदकर अपनी जान देने की फिराक था लेकिन गार्ड ने उसे देख लिया और डायल 100 पर कॉल कर दी इसके बाद क्षेत्र में तैनात कांस्टेबल धीर सिंह और सब इंस्पेक्टर सुरेश ठाकुर उसे बचाने दौड़े और उन्होंने बातों में लगाकर समझदारी दिखाते हुए उसे पकड़ लिया।
पुलिस के अनुसार 18 अक्टूबर 2022 को आरोपी छात्र आशुतोष कॉलेज अपना रिजल्ट लेने आया था लेकिन यूनिवर्सिटी से उसका रिजल्ट नही आया था इसको लेकर पहले भी विवाद हुआ था गुस्सा में इसने कॉलेज के संबंधित कर्मचारी विजय पटेल पर चाकू से हमला कर दिया था इस केस में पिछले दिनों उसे जमानत मिल गई थी और अब केस वापस लेने के दबाब बनाने उसने प्रिंसीपल पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे आज प्रिंसीपल विमुक्ता शर्मा की जान पर बन आई है।