close
ग्वालियर

सीएम हैल्पलाइन की शिकायत नहीं की दूर, कलेक्टर ने जेडी को हटाया

सीएम हैल्पलाइन की शिकायत नहीं की दूर, कलेक्टर ने जेडी को हटाया

ग्वालियर– सीएम हैल्पलाइन में आईं शिकायतों के निराकरण में देरी और पदीय दायित्वों के निर्वहन में बरती जा रही ढ़िलाई संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एस बी कबीरपंथी को भारी पड़ी है। कलेक्टर राहुल जैन ने इनका कार्यभार डिप्टी कलेक्टर स्वाति जैन को सौंपने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को अंतरविभागीय समन्वय बैठक में सीएम हैल्पलाइन की समीक्षा के दौरान कलेक्टर के ध्यान में यह बात आई थी कि जिले के एक दिव्यांग युवक ने कृत्रिम अंग के लिये सीएम हैल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई थी। लम्बा अरसा गुजर जाने के बाबजूद संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय द्वारा जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र के माध्यम से इस युवक को कृत्रिम अंग मुहैया नहीं कराया। इसी तरह विभाग के अन्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में भी कबीरपंथी की लापरवाही सामने आई है। कलेक्टर जैन ने बैठक में साफ किया कि सीएम हैल्पलइन के प्रकरणों के निराकरण में किसी भी तरह की ढ़िलाई बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने बैठक से ही विभिन्न हितग्राहियों से मोबाइल फोन से चर्चा कर उनकी समस्याओं का समाधान कराया। साथ ही विभागीय अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे स्वयं हितग्राहियों से बात कर उन्हें संतुष्ट करें।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!