close
भोपालमध्य प्रदेश

मन्दसौर के तत्कालीन कलेक्टर, एस. पी. और एएसपी सस्पेन्ड

  • मन्दसौर की घटना के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी.
  • 35 आईएएस इधर से उधर, मन्दसौर के तत्कालीन कलेक्टर,एस. पी.और एएसपी सस्पेन्ड.

भोपाल… मन्दसौर मै किसान आन्दोलन के दौरान पुलिस गोलीकांड मै 6 किसानो की मौत से प्रदेश की सरकार बेकफ़ुट पर थी, उसकी भरपाई की चिंता स्वभाविक थी इसके चलते बुद्धवार को सरकार ने 17 कलेक्टर सहित 37 आईएएस के तबादले कर दिये,इतना ही नही
मन्दसौर गोलिकांड के समय वहा कलेक्टर रहे स्वतंत्र कुमार सिंह,एस.पी. ओ.पी.त्रिपाठी और तत्कालीन सिटी एस.पी. साईकृष्णा एस थोटा को शासन ने सस्पेन्ड कर दिया है,इन पर आरोप है कि आन्दोलन के दौरान ये कानून व्यवस्था पर नियन्त्रण नही रख सके,
भाजपा 27 जून से जनता के बीच जाने की तैयारी मै है साफ़ है मन्दसौर की घटना को लेकर सबाल उठेन्गे तब भाजपा पर दोशी अधिकारियो को सजा देने का जवाब होगा,वही घटना के लिये बनाये जांच आयोग के सामने भी अधिकारियो की लापरवाही सामने आयी थी सरकार यह भी मैसेज देना चाहती है कि जांच आयोग केवल रस्म अदायगी नही था,

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!