- राहुल पर हमले के खिलाफ़ कांग्रेस ने दिल्ली से गुजरात तक किया विरोध प्रदर्शन
- एक भाजयुमो कार्यकर्ता गिरफ़्तार
अहमदाबाद – कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बरासकान्ठा बाढ़ प्रभावितो से मिलने जाने के दौरान हमले को लेकर कांग्रेस नरेंद्र मोदी अमित शाह और आरएसएस पर निशाना साध रही है आज कांग्रेस ने दिल्ली अहमदाबाद नई दिल्ली, चन्डीगड सहित देश के कई शहरो में जोरदार प्रदर्शन किया और पी एम मोदी और अमित शाह के पुतले फ़ून्के, इधर बनासकान्ठा पुलिस ने हमले के एक आरोपी भाजयुमो कार्यकर्ता जयेश दर्जी को गिरफ़्तार कर लिया है।
गत रोज राहुल गांधी पर पत्थरबाजी कर तब हमला हुआ जब वे बाढ़ प्रवाहितो से मिलकर वाहन से जा रहे थे उनके वाहन पर एकाएक पत्थर बरसने लगे एक पत्थर उमकी तरफ़ के कान्च को तोड़ता हुआ वाहन के अन्दर गिरा जिससे उनका एक एसपीओ चोटिल हो गया, कांग्रेस ने इस हमले के चार दोषियो के खिलाफ पुलिस मै रिपोर्ट लिखाई, जिसमे से एक आरोपी जयेश दर्जी को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है जो भाजयुमो का कार्यकर्ता बताया जा रहा है, इस मौके पर राहुल गांधी ने मोदी, अमित शाह और आरएसएस पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि, यह इनका पुराना तरीका है जिन्होने हमला कराया वे ही उसको कन्डेम क्यो करेंगे, पर हम इस तरह के हमले और पत्थरबाजी से घबराने बाले नही है और हमारे दौरे जारी रहेंगे।
इधर कांग्रेस ने राहुल पर हमले को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है गुलाम नवी आजाद का कहना है कि भाजपा का यह हमला सुनियोजित था और गुजरात की निश्चित हार से भाजपा डर गई है, वही कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा कि डरपोक भाजपा कि यह कायराना हरकत है इससे ना गुजरात के लोग डरते ना ही कांग्रेस, भाजपा प्रजातन्त्र की हत्या कर रही है।
इधर सपा नेता अखिलेश यादव राहुल गांधी के समर्थन में खुलकर आ गये है, उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में बन्दूकबाज सक्रिय है तो गुजरात में पत्थरबाज उन्हे केसे रोक सकते है उ. प्र. में भाजपा एम एल सी को तोड़ने का काम कर रही है, वह जानती है कि जनता के बीच जायेगीे तो वह उन्हे जबाब दैगी।
इस मामले में भाजपा की तरफ़ से जयशन्कर प्रसाद ने कहा कि जनमन कांग्रेस के खिलाफ़ है कांग्रेस को चिन्ता होती तो उसके विधायक बैन्गलूरू में नहीं अपने क्षेत्र मै होते, केवल आरोपो से नही चलता।