भोपाल / चुनावी चौसर में बीजेपी ने सौगातों की झड़ी लगा दी हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के जंबूरी मैदान पर लाड़ली बहना सम्मेलन में राखी के अवसर पर महिलाओं को नगदी के साथ अनेक सौगात देने का ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया बहने चिंता ना करे हमारी सरकार फिर आने पर उन्हें 3 हजार ₹ मिलने लगेंगे।
मप्र के मुख्यमंत्री ने भीड़ भरे महिलाओ के सम्मेलन में घोषणा की, कि उन्हें हर महिने मिलने वाली एक हजार की राशि में प्रतिमाह 250 ₹ की बडोतरी कर दी गई है सितंबर की एडवांस राशि आपके खातों में डाल दी गई है 10 सितंबर तक आपके खाते में बकाया 1000 रु भी डाल दिए जायेंगे और अक्तूबर से सभी को 1250 ₹ मिलने लगेंगे। 250 रूपये बड़ाने से सरकार पर 400 करोड़ का अतरिक्त भार आएगा लेकिन इसकी व्यवस्था कर ली गई है उन्होंने आश्वासन दिया कि इसे भी भविष्य में हम धीरे धीरे बड़ायेंगे और अगली बार हमारी सरकार आती है तो यह राशि हर माह ढाई सौ रूपए की बढ़ोतरी के साथ हम सभी बहनों को 3 हजार तक देंगे।
सीएम शिवराज सिंह ने कहा मैं चाहता हूं मेरी बहने कभी परेशान ना हो इसके लिए मैं और भी इंतजाम कर रहा हूं सितंबर माह तक बड़े हुए बिजली बिलों की वसूली नही होगी इसके बाद भी गरीब महिलाओं के घरों का बिल केवल 100 रु तक ही आयेगा, उन्होंने कहा इसके साथ ही सावन के महीने में एलपीजी सिलेंडर 450 रुपए का दिया जायेगा साथ ही आगे ऐसी व्यवस्था की जायेगी कि यह सस्ते दामों पर उपलब्ध हो सकें इसके लिए सभी गैस एजेंसियों का डाटा मंगवाया जायेगा जिन बहनों ने सावन के लिए सिलेंडर लिया है उनके खातों में 600 रुपए डाले जायेंगे जिससे उन्हें सिलेंडर 450 रूपये का पड़े।
उन्होंने प्रधानमंत्री का धन्यवाद देते हुए बताया कि आवासहीन महिलाओं को ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में निशुल्क प्लॉट देने की व्यवस्था की जायेगी साथ ही अतिक्रमण से छुड़ाई गई जमीनों पर बनने वाले आवास भी महिलाओं को दिए जाएंगे जो।महिलाएं पीएम आवास पाने से रह गई उन्हें सीएम आवास दिए जायेंगे। सीएम ने कहा महिला सशक्तिकरण ही हमारा मूल उद्देश्य है मैं जाति भेद नहीं करता किसी के हिंदू मुस्लिम होने से मुझे फर्क नहीं पड़ता महिलाओं की सुरक्षा सर्वोपरि है गुंडे बदमाशों दुराचारियों के लिए फांसी का प्रावधान हम लाए। साथ ही अगले साल से 50 फीसदी महिलाएं जहां चाहेंगी वहां शराब दुकानें बंद कर दी जायेंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस या अन्य भर्तीयो में महिलाओं को अब 30 की बजाय 35 फीसदी आरक्षण मिलेगा साथ ही शिक्षक भर्ती में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण मिलेगा। इसके अलावा महिलाओं की फीस भी सरकार भरेगी, साथ ही वरिष्ठजन (एल्डरमेन) जैसी नॉमीनेटिड नियुक्तियों में भी महिलाओं को स्थान मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा पात्र महिलाओं को आजीविका मिशन से कुटीर उधोग लगाने के लिए लोन और इंड्रस्ट्रीयल एरिए में जमीन दी जायेगी हमारा उद्देश्य है महिला स्वावलंबी बने और हर माह उनकी कम से कम 10 हजार की इनकम हो जाए।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने मोजूद सभी महिलाओं पर पुष्प वर्षा कर उन्हें राखी पर्व की शुभकामनाएं भी दी।