व्यापमं मामले में सीबीआई ने शिवराज को दी क्लीन चिट्, 490 के खिलाफ़ चार्जशीट दाखिल की
भोपाल– मध्यप्रदेश के बहुचर्चित व्यापमं घोटाला मामले में शिवराज सिंह चौहान को बड़ी राहत मिली है और सीबीआई ने अपनी जाँच रिपोर्ट के आधार पर शिवराज सिंह चौहान को इस मामले में क्लीन चिट दे दी है ।सीबीआई ने व्यापमं मामले में 490 लोगों को आरोपी बनाया है और आज उनके खिलाफ़ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है ।
सीबीआई ने कहा है कि इससे सम्बन्धित मिली हार्ड डिस्क से किसी तरह की कोई छेड़छाड़ नही हुई है यह जाँच में सामने आया है सीबीआई ने कहा है कि जिससे यह साबित हो गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के आरोपों का कोई आधार नही है ।