close
देशमहाराष्ट्र

महायुति में मुख्यमंत्री का आज होगा फैसला, 2 डिप्टी सीएम भी, कांग्रेस अध्यक्ष ने की इस्तीफे की पेशकश

MahaYuti Government
MahaYuti Government

मुंबई/ महाराष्ट्र में बनने वाली बीजेपी गठबंधन की महायुति सरकार के मुख्यमंत्री पद के नाम का ऐलान आज हो सकता है चूंकि 26 नवंबर सरकार गठन की अंतिम तारीख है अन्यथा राष्ट्रपति शासन लग सकता है अतः नई सरकार को 26 नवंबर तक शपथ लेना जरूरी है। जबकि जो खबरें आ रही है उसके मुताबिक शिवसेना (शिंदे गुट ) एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाने पर अड़ा हुआ है जबकि बीजेपी गठबंधन ने चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद पर फैसला लेने की बात कही थी। चूंकि बीजेपी सबसे ज्यादा सीटें जीतकर आई है तो उसके नेता बीजेपी से मुख्यमंत्री बनाने की बात दबे स्वरों से कह रहे है। अब निर्णय दिल्ली के हाईकमान को लेना है।

सूत्रों के मुताबिक ढाई ढाई साल तक दो मुख्यमंत्री बनने का फॉर्मूला भी तय हो सकता है जिसमें देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के नाम है साथ ही 6 से 7 विधायकों के बीच एक मंत्री पद देने की बात भी हुई है इस तरह बीजेपी को 22 से 24, शिवसेना (शिंदे गुट) 10 से 12 और एनसीपी (अजित पवार) को 8 से 10 मंत्री पद मिल सकते है।

महायुति को 48.16 मत प्रतिशत के साथ 230 सीट महाविकास आघाड़ी को 46 और 12 सीट पर अन्य को विजय मिली है महायुति में शामिल बीजेपी को सबसे अधिक 132 सीट (26.77 वोट प्रतिशत) शिवसेना शिंदे को 57 सीट (12.38 वोट प्रतिशत) और एनसीपी अजित को 41 ( 9.01 वोट प्रतिशत) विधासभा सीटों पर जीत मिली है जबकि एमवीए में शामिल कांग्रेस को 16 सीट (12.42 वोट प्रतिशत) शिवसेना यूबीटी को 20 सीट ( 9.9 वोट प्रतिशत) और NCP शरद पवार को 10 सीट (11.28 वोट प्रतिशत) पर ही जीत मिली है। 2019 में कांग्रेस को 16.1 % वोट मिले जबकि 2024 में घटकर वह 12.42 % रह गए। जबकि शिवसेना एनसीपी दोनों बंट गई। वहीं 2019 में कुल वोटिंग 61.4 फीसदी हुई थी जो 4 प्रतिशत बढ़कर 2024 में 65.11 फीसदी पर पहुंच गई।

इधर महाराष्ट्र में कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कांग्रेस हाईकमान को अपने इस्तीफे की पेशकश की है लेकिन फिलहाल उन्हें अपने पद पर बने रहने के निर्देश दिए गए है महाराष्ट्र में कांग्रेस ने 100 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ा लेकिन वह सिर्फ 16 सीटों पर ही जीत सकी। बताया जाता है नाना पटोले ने ही प्रत्याशियों के नाम तय किए थे लेकिन इस चुनाव में कांग्रेस को बुरी हार का सामना करना पड़ा।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!